mukta singh   (Mûktá Thâkúr)
31 Followers · 17 Following

Joined 16 November 2017


Joined 16 November 2017
28 MAR 2022 AT 20:43

ज़िंदगी की भीड़ में जब
आपको ऐसे समय जिस शक्स की तलाश हो,
जब आप अकेले हो, मायूस हो
और वो शख्स होते हुऐ भी न रहे
तो आपका उस जिंदगी को उसी मोड़ पर छोडके़ आगे बढ़ना ही आपके लिए मुनासिब होता है।।🖤🖤

-


5 FEB 2022 AT 12:40

You can never imagine that how much
i miss you.....
You made my life,
taught me to live,
and then
left alone,but i promise that
Wherever I live,
you will always be in my heart...
MISS YOU SO MUCH🖤— % &

-


24 JAN 2022 AT 12:25

पल पल तेरी याद का एक-एक कतरा मुझे सता रहा है
तू मुझसे इस क़दर नज़रे क्यूं चुरा रहा है,
जनता है तू,तेरे बिना इस जिंदगी के कोई मायने नहीं
फिर इतना मुझे क्यों सता रहा है है,
वापस आ जा न,अब नहीं रहा जाता तेरे बगैर
तू पल-पल मुझसे दूर क्यूं जा रहा है
जानता है तू तेरे बिना में कुछ नहीं
शायद तभी तू इतना तड़पा रहा है।।

-


22 JAN 2022 AT 22:38

You know,
Tomorrow is a very special day in my life, I wish you were with me.
One glimpse of you makes my day, I wish you were with me
#examophohia
@J

-


16 JAN 2022 AT 19:50

काश सब कुछ इतना आसान होता
काश ये सब भुला पाना भी आसान होता,
तुम्हे तो ये भी नहीं पता कि यहां मैं कैसे जी रही हूं
बेखबर हो तुम कि मैं किस तरह पल पल मर रही हूं,
काश तुम ये समझ पाते
काश तुम्हे ये सब हम बता पाते,
तुमने कहा भरोसा मत तोड़ना
हमनें कभी इंकार नहीं किया,
तुमने कहा कभी साथ मत छोड़ना
मैंने उस पे भी दिल से ऐतबार किया,
फिर क्यूं,
क्यूं तुमने वो वादा तोड़ दिया
क्यूं हमे और सबको अकेला छोड़ दिया
तुमने कहा था,मुझे कसमों पर भरोसा नहीं
मैंने कभी कसमें नहीं खाई,
कभी भी तुमसे किए उन वादों से नहीं मुकरी
पर तुम,
तुम तो इक पल में मेरे और दूजे ही पल किसी और के हो गए
वक्त भी न लगा तुम्हें उन वादों को तोड़ने में,
तुम बताओ तुम्हारे इन वादों को तोड़ने के बाद मैं किसी पर भरोसा कर पाऊंगी क्या
किसी और को तुम्हारी जगह दे पाऊंगी क्या,
पर अगर तुम्हे कभी हो भी तो अफ़सोस मत करना कि तुम मुझे अकेला छोड़ गए या मैं तन्हा या मायूस रह गई
क्योंकि ये तुम्हारे दिल तोड़ने का ही नतीज़ा है,
कि पहले सिर्फ़ ये दिल धड़कता था पर अब इस टूटे हुए दिल का एक-एक टुकड़ा धड़कता है
तो तुम्हरा दिल से शुक्रिया कि तुम दिल तोड़ गए।।..🖤

-


13 JAN 2022 AT 19:54

Sin θ जैसी तेरी आँखे Cos θ जैसा तेरा चेहरा "ठाकुर"
मन करता है तेरे प्यार में पाइथागोरस प्रमेय हो जाऊं💔💘

-


7 JAN 2022 AT 21:26

Love is such a personal things,
it's yours....
Koi tumhe chor de ya wapas pyar na kare
Usse tumhara pyar kam nhi ho jata,
Tumhara pyar kaafi hai
It's absolute,
Or isliye maine maaf kar diya tumko or
Mujhe bhi ab maaf karna chahiye khud ko....🖤

-


6 JAN 2022 AT 14:19

उसके एक घण्टे ऑनलाइन न आने पर
हम मैसेज कर कर के ऑनलाइन बुलाते थे,
जिसका सुबह एक कॉल न आने पर
हम जिंदगी से जैसे बेखबर हो जाते थे,
उसे देखे बिना अब 2 महीने 26 दिन गुजर गए है,
लेकिन हम शिकायत भी नहीं कर सकते
वो भी बेबस है🖤😔🖤
@j.

-


31 DEC 2021 AT 18:27

Paid Content

-


2 DEC 2021 AT 16:36

As far away from me as you are〰️
I'm getting so close to you🖤

-


Fetching mukta singh Quotes