सितारा टूटा आसमान से
उस भूखे बच्चे ने क्या खूब मन्नत मांगी,
सुना था कहिसे बेहतरीन होती है
इसीलिए उसने जन्नत मांगी।
-VSP-
किसान के लिए सोचना हर नागरिक का धर्म है।
अनाज ना होतो नोट नहीं चाबा सकते।
किसान भूखा रहकर अनाज नहीं उगा सकते।
इन्हें भी उतना ही हक़ है।
बीच के लोग नया काम ढूंढो।
गरीब की रोटी हज़म नहीं होगी।
जरुरत से ज्यादा मत खा बदहजमी होगी।-
जब बता ना पाए दिल की बात
तब हमे कायर समझ बैठे,
जब बतादिया हिम्मत करके
तब हमे शायर समझ बैठे।
-VSP-
भीड़ बोहोत हैं तुम्हारे शहर में
वेशक काफ़िले मिले होंगे तुम्हें
हम तो अक्शर महफिलों में भी
तन्हा ही पाते है खुद को-
if he has a million fans then i'm one of them,
if he has one fan then that is me,
if he doesn't have any fan it means i'm dead...-
वो खुदा कुछ ऐसा चमत्कार कर दे,
जो जैसा है- उसे उसके जैसे पर एतबार कर दे।-
कितनी मिन्नते मांगी मैंने रब से
की तेरी हर ख़्वाहिश पूरी हो,
वो ख़्वाहिश भी पूरी हो गयी तेरी
की हमारी कहानी अधूरी हो।
-VSP-
जिन लोगो ने सिखाया था धर्म एक ही होता है,
उन्ही लोगो को लोगो ने छाँट दिया है।
छूट पाने के लिए अपने हिसाब से,
अपने हिसाब से उन महापुरुषों को बाँट लिया है।-
बुरी बात तो ये है मेरी
की हर बार हार जाता हूं मैं,
मगर अच्छी बात ये की दूसरों को जिताने के लिए
हर बार खुदके मन को मार जाता हूं मैं।
-