स्वयं की तुलना किसी अन्य से ना करें
क्योंकि दीपक का प्रकाश केवल
औरों की राह सरल कर सकता है
जबकी जुगनू स्वयं ही
अपना सफर तय करता है-
अर्थहीन बातें और अर्थ हीन व्यक्ति
दोनों ही समाज में महत्वहीन है-
जिस व्यक्ति में उच्च शिक्षा एवं संस्कार
ऐंसे गुण विघमान हो वह निश्चित ही
जीवन की श्रेष्ठ उपलब्धियो को पाने
योग्य है-
मित्रों का चयन बहुत
सूझ बूझ से करिएगा
केबल एक बेल ही
सम्पूर्ण वृक्ष को
सूखा देती है-
शब्दों का चयन बहुत विचार कर कीजिएगा
यह आपके संस्कारों का परिचय देते हैं-
अंतिम समय में व्याकुलता में
प्राण त्यागने से उत्तम है कि
जीवन के उचित समय में
ईश्वर का नाम जप का अभ्यास कर
जीवन के मर्म को पहचान कर
प्रसन्नता पूर्वक संसार से विदा ले
कलयुग केवल नाम अधारा
सुमिर सुमिर नर उतरे पारा
जय श्री सीताराम🙏🏻🙏🏻-
नित्य ही जीवन में नवीन
जीवन ऊर्जा संचालन हेतु
प्रकृति प्राण वायु संचालित करती है
और हम ना जाने किस अभिमान में
नित्य ही प्रकृति का उपहास करते हैं-
जिनके नाम सुमिरन मात्र से
ह्रदय के समस्त अंधकार
नष्ट हो जाते है
ऐसे महा प्रभु के
पृथ्वी पर शुभ आगमन की
समस्त प्राणियों को
शुभ मंगल कामनाएं-
जो रूक गए पांव
तो क्या होगा ?
मुकरेगी मंजिलें
और रास्ता भी
खफा होगा !!-
सफलता लोगों से आपका
परिचय करवाती है
और बिफलता आपका लोगों से
यह मानसिक अनुभव आपको
जीवन में सुलभ निर्णय लेने की
अनुकूलता प्रदान करता है-