बहुत दिनों बाद वो आए....
जैसे चाँद उतर आया हो गगन से
आओ सखी ! आरती करूँ तनिक पी की
पर झुक रही अँखिया लाज शरम से...
अब तू ही बता सखी ,चमक रहे कैसे वो
मेरे अरमान यूँ खिल रहे प्यार से....
अश्कों से भींगो- रही यूँ दामन चोली
नैन निरखत उनके , अपलक से....-
इन भींगी पलकों ने
फिर तुम्हें याद किया
मगर मुस्कुरा कर तुम चले गए
मैंने तो तुम्हारी बेबफाई
को भी सलाम किया
मगर इल्जाम-ए-इश्क
देकर तुम चले गए
अब तुझे ढूँढती इन निगाहों
को क्या सिला दूँ 😢😢
बता दो ना...खता किया है
जिसने उसे क्या सजा दूँ-
Unke message humtak pohonch naa paaye
Kyunki unke paas VI ki sim thi...-
गलतो को समय दिया, अपनो से दूर जाकर
कोई ना है अब साथ,डर लगता हैं ख़ुद को अकेला पाकर।
उस किस्मत को क्यु कोसु जब मैं खुद उसका जिम्मेदार हु।
आत्मविश्वास टूट सा गया हैं लगता मैं बेकर हु।
रातें अब लंबी हैं, तन्हाई विसाल है।
जीवन अब जीवन नही, लगता मायाजाल हैं।
कैसे उबरु इस्से,दिल दिमाक बेहाल है।
कब खतम होगा यह समय, यह एक बड़ा सवाल हैं।
अच्छी सोच की मिली सज़ा,मुझे भी क्रुर होना था।
दुसरो की भलाई बिना सोचें, खुद के लिए खऱा होना था।
फिर लगता हैं उनमे और मुझमे फर्क क्या रह जाएगा।
समय घूमेगा फिर से और समय उनका भी आयेगा।-
दूरियाँ तो बहुत है तेरे मेरे बीच में
गलतफहमियां भी बहुत है तेरे मेरे बीच में
जो ये सब मिटाने वाला था वो चल ही नहीं रहा ठीक से
By_ Shankar Kumar Singh-
व्होडाफोन,आयडिया बघ सखे,
कसे ते,येऊन एकत्र राहिले।
आणि एकत्र येण्याचे आपल्या
घोंगडे भिजतं मात्र राहिले।-
समाज मे बदलाव क्यों नही आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नही
मध्यम को फुरसत नही और
अमीर को जरूरत नही-
Once, the rain
told me that
the drops of tears
and sparks of titters
will colour the rainbow
in your desires
-
Love
I don't regret it,
I don't regret falling in love.
How can I,
When it gave so much to remember and cherish.-