Velocity of life has become dominant for us.
Endeavoring to be fat-cat has become an obsession.
Days of happiness has vanished somewhere
In the midst of dreams of becoming Croesus.
Crushed by the derelictions of moral duties
and pretensions in the end.-
🌸Diwali Special Offer
➡️50% Off on Horoscope Reading
➡️Book Your Readings Now
➡️Valid from NoV 12 to NoV 18
Happy Diwali to all of you.
With best Regards
Keyur Nagar
(Astro.talk19)
-
Erotica लिखने वाले या Support करने वाले मूर्खों
इतनी ही महत्ता है ऐसी लेखनी की, तो एक काम करो
YourQuote पर दूसरों के बच्चों को शिक्षा देने से अच्छा
अपने बच्चों को Erotica पढ़ाओ और समाज निर्माण करो
सच कहता हूँ..
आप लोगों की जो औक़ात है न,
उस दिन धरी की धरी रह जाएगी
जब आपके बेटे Rapist कहलायेंगे,
और हमारी संस्कृति आँसू बहायेगी-
मुंडे मुंडे मतिर्भिन्ना कुंडे कुंडे नवं पयः ।
जातौ जातौ नवाचाराः नवा वाणी मुखे मुखे ।।
जितने मनुष्य हैं, उतने विचार हैं; एक ही गाँव के अंदर अलग-अलग कुऐं के पानी का स्वाद अलग-अलग होता है, एक ही संस्कार के लिए अलग-अलग जातियों में अलग-अलग रिवाज होता है तथा एक ही घटना का बयान हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से करता है । इसमें आश्चर्य करने या बुरा मानने की जरूरत नहीं है ।
(वायु पुराण)
-
Few people did something in Vedic period...
The whole nation is still blindly following it...-
अखिल विश्व है संकट में,
संकट में अपना देश है
वेदों की ओर लौटो,
स्वामी दयानंद का यह संदेश है-
नई चीज़ो के आने का मतलब ये नही की पुरानी चीज़े ख़राब हैं, चाहे वो कोई इंसान हो, कोई जगह हो या कोई वस्तु l
-
Earlier people used to say Sanatani vaidic Vivaha is for 7 lives at least.
Today I can assure you, you can live those 7 lives in a day too. Because there is very little vedic knowledge left.
-
May the New Year bring Joy, Peace and Happiness to you & your entire family.
🌟Happy New Year🌟
With Best Regards,
Keyur Nagar
(Astro.talk19)
-
राहु बारह
बारहवें भाव पर राहु व बृहस्पति का साझा अधिकार होता है यहां राहु का पक्का घर होने से शुभ अवस्था में सर्व सुख संपन्न बना देगा ओर अशुभ हुआ तो रातो की नीद उड़ा देगा जातक को शेख चिल्ली बना देता है जेल यात्रा कोर्ट मुकदमे करवा देगा राहु बारह तो केतु नैसर्गिक रूप से छठे होगा इसलिये ऐसे जातक को किसी की बुराई नहीं करनी चाहिऐ अन्यथा खुद का बुरा होगा मंगल के उपाय कारगर होंगे ॥-