जिस तरह भाता है तुमको,
भेजना आवाज़ अपनी
सुन रहा हूँ मैं तुम्हारे झरन को,
गम्भीर होकर धीर होकर
उस तरह मेरे भी शब्दों को,
है पसंद अपनी बात कहना
दूर बैठी तुम, तुम्हें कह के सुनाना
धीर खोना डगमगाना-
Aries 🐏..
3rd April 🎂.. Introvert..
Natu... read more
lemme show you how magical i am
i don't just write words, i breathe
while i row the boat and sail through
i don't just mingle letters, i unseathe
it's difficult sometimes to get to know
why i do what is beyond imagination
my words never do suffocate me
for my creative palace they're ventilation-
तुम्हारी एक ही गलती रही,
कि यार!! चुनने में गलती हो गयी
बस बाकी सबकुछ सही रहा,
एक प्यार!! चुनने में गलती हो गयी
अब जो लौट कर आयी हो,
तो बातें!! बुनने में गलती हो गयी
शायद मैंने ठीक से सुना नहीं,
कहीं मुझसे!! सुनने में गलती हो गयी-
रात भर से जागी थी, सुबह ऐसी सोच आयी
उसकी बातें सोच कर, क्यों पैरों में मोच आयी
टुकड़े टुकड़े कर दिए, बोटी बोटी नोच आयी
परदेस से आया था, उसका चेहरा खरोंच आयी-
my eyes look at the world,
maybe to look for someone better
what they don't know however,
whoever they find - she'd be better-
वो कहती है मुझे उसमें क्या अच्छा लगता है,
मैं कहता हूँ मुझे तुम में तुम अच्छी लगती हो-
तुम पर नज़रें गड़ी,
तो फ़िर जैसे उठी ही नहीं
ऐसी आवाज़ थी उसकी,
मुझसे कभी रूठी ही नहीं
जब से रूबरू हुई,
उसकी सीरत से दीदार हुआ
जो दिल में उतारा "आफ़रीन",
तारें जुड़ती गयी टूटी ही नहीं-
if beauty has a face,
hers is mine
if heart participates in a race,
hers is mine
if breath flows in a breeze,
hers is mine
if death is out on lease,
hers is mine
she's mine to love, to have
get off she's taken, I swear
no peace no matter, don't care
back off she's taken, I care-
you are the light of my starless night,
you are the grin of my weary face
I'm no close to you yet keep you in sight,
cuz I love you.. in so many ways-
well I'm not so smart,
and I have nothing new to say
all I hope to care now,
is that I live to see another day-