Poetry is decorating
either unrealistic or
realistic ideas wipeout
from expanse of one's
imagination, such
deliberate decoration
make imagination
emotionally palpable
for the readers.-
I think both
men and
women
have
unrealistic
expectations
from each
other.
-
Writings of deep writers are
not always understood by
people because they are not
on their level of thinking and
imagination-
दीवार पर ख्वाब क्यों सज़ा रख्खें हैं,
जो होना ही नहीं वो ख्याल क्यों पाल रख्खें हैं,
जो तुमने देखा ये सब धुआं हैं,
क्या तुमने कोई जिन्न पाल रख्खें हैं,
इक नदी तक तो पार की नहीं,
फिर कैसे कहते हो दरिया का पानी खारा नहीं,
उलझे हों उलझे ही रहोगे,
अगर तुमने खुद को खुद में तलाशा नहीं,
मिल जायेंगे सितारे हथेली पर ये भरोसा रखो,
तुम आसमां में दौड़ लगाओं तो सही,
देख ही रहे हों जाने कब से,
तुम इसके हकीकत में पैर बनाओं तो सही.-
Call me impractical..
But I still believe in
3 am wakeup calls
of Angels
-
मेरी सारी यादों को यूं ही मिटा दोगे ..
जो वादे करे थे साथ उन्हें यूं ही दफना दोगे ..
जो रास्ते तय करने के साथ यूं ही कदम उठा लोगे..-
जो मोहब्बत फिर उनसे,
बेपनाह हुई
तो कह ही दी हर बात,
जो जुबां हुई !
बस मुस्कुराए वो सुन कर,
और नज़रें फना हुईं,
फिर क्या फ़र्क पड़ता है की,
हां हुई... के ना हुई !!-
Love never hurts
Neither do the memories
What hurts are those unfulfilled expectations
Those unrealistic ones .-
Long lost love
Unrealistic memorable dream...
Forever cherished...❤
-