MR. Sneh Nema   (SNEH NEMA)
2.7k Followers · 10.0k Following

Joined 5 November 2019


Joined 5 November 2019
3 HOURS AGO

मैं बना ही था शायद इसलिए,
रहे उफ़्ताद सदा नज़्र जिंदगी में मेरी.

-


4 AUG AT 22:37

जैसे कि इक नदी रुक सकती नहीं,
मेरे चेहरे पर वही दीदा ए तर का हाल है.

-


3 AUG AT 22:46

त‌अ'ल्लुक का बोझा है दरकिनार नहीं कर सकते,
वादा जो इक मरासिम का वो अपनाइयत मंगता है.

-


3 AUG AT 18:04

चाहे चला जाऊं मैं दुनिया के किसी कोने में,
ए अहबाब! मेरे दिल में तिरी ही रिहाइश रहीं है.

-


1 AUG AT 23:02

थोड़ा थोड़ा ही सही पर्दा हटता तो है
वो इक नज़र ही सही मगर दिखता तो है

-


1 AUG AT 20:03

गूंज रहा हूंँ अंदर अंदर बाहर इक खामोशी है,
ये कैसी चीखें हैं कि जिसमें इक ख़ला तारी है.

-


31 JUL AT 23:22

रात की तासीर में ही है रुसवाई

-


30 JUL AT 23:20

तुम को 'गर आखिर में पत्थर ही बनाने थे,
फिर किसलिए ओ शीशागर तूने दिल बना डाला.

-


29 JUL AT 20:20

अपने हाथों ही मारे जा रहे हैं,
जबसे उसकी निगाहों में आ रहे हैं,
हुस्नों जमाल बस खेल है उसका,
और दीवानें इसमें चक्कर खा रहे हैं.

-


28 JUL AT 19:17

अपनी आंखों का खसारा कर जाऊंगा,
तेरे ख्वाबों से अगर किनारा कर जाऊंगा,

नीम-शब आए हो तुम्हें क्या लगता है,
के सो कर के तुम्हें मैं बेसहारा कर जाऊंगा,

लम्हा दर लम्हा इश्क किया तुमसे मैंने,
हर लम्हा इसी के सहारे गुज़ारा कर जाऊंगा,

मैं तेरी सांसों को दूर ही से गिन सकता हूंँ,
जाने से पहले मैं खुदको तुम्हारा कर जाऊंगा.

इसी तरह से 'गर लुटना है मुझे तो फिर,
मैं तेरी यादों को बरसने का इशारा कर जाऊंगा.

-


Fetching MR. Sneh Nema Quotes