MR. Sneh Nema   (SNEH NEMA)
2.7k Followers · 10.0k Following

Joined 5 November 2019


Joined 5 November 2019
20 APR AT 22:37

वो बेपरवाह है तो क्या हमें मोहब्बत उससे है,
दिल की भले अनदेखी हो दिल तो समझने से है.

-


20 APR AT 22:20

अबकी आएगी बारी दिल में उतरने की,
अबकी तुम शग़फ़ दिल तोड़ने की रखना.

-


19 APR AT 19:39

मिट रहे हैं तिल तिल आरज़ूएं फिर भी न‌ई न‌ई,
चाहतों पे है चाहते हासिल फिर भी कुछ नहीं.

-


18 APR AT 19:34

आना है 'गर तुम्हें दिल में तो आना तसल्ली से,
ना आना ऐसे के मुस्तक़िल ना अपना साथ रहे.

-


17 APR AT 22:39

जिंदगी में अगर सुकून ज़्यादा हो जाएगा,
फिर दूर मेरी किश्ती से किनारा हो जाएगा,

कहांँ जाऊंँगा इतनी फ़राग़त को लेकर के मैं,
यहीं रहा तो मुश्किल मेरा गुज़ारा हो जाएगा.

-


16 APR AT 17:50

चेहरे पे हंसी थी और खुशगवार था दिल,
अब ख़फ़गी उनकी हमें नाशाद कर रही है.

-


8 APR AT 21:05

तेरे ख्यालों से गुज़र के कलम ने कुछ हरकत की,
वगरना कहां मुमकिन था हर्फ़ों का अश'आर हो जाना.

-


6 APR AT 23:01

ढक रक्खा है बदन ने मुझे,
बदन नहीं मैं कुछ और हूंँ,

सब रस्मों रिवायतों से इतर,
बंधन नहीं मैं कुछ और हूंँ,

दिल ना ही धड़कन हूँ मैं,
हर एहसास से परे मैं कुछ और हूंँ,

मैं हूंँ जान भी अंजान भी सबसे,
बस इंसान भर नहीं मैं कुछ और हूंँ.

-


5 APR AT 23:00

जान मैं ने देखा था तुझसे पहले जी कर भी,
जीने में वो लुत्फ नहीं था न तबी'अत में वो रंगत थी.

-


4 APR AT 22:41

खामखां हम को सौदाई कहती है दुनिया,
आप तो कम से कम हम को दीवाना कहिए.

-


Fetching MR. Sneh Nema Quotes