#एक_बाप
जो अपनी औलाद का हाथ पकड़कर
उसे हमेशा अच्छा रास्ता दिखाता है
उसे दुनिया से लड़ने में मदद करता है
उसकी उन्नति का सहारा बनता है
उसके हर कदम को सहारता है...-
सवाल है कई, उसके जवाब चाहिए.. एेसे चले जाने का हिसाब चाहिए..
नाखुश वो भी है दूर होकर, खुश रखना उसे रब्बा..
अगर मुमकिन हो दोबारा,
तो मुझे वही यार चाहिए ..-
खुद की उन्नति में
इतना समय लगा दो
कि किसी और की निंदा
करने का समय ही ना हो !-
The one who's adept in keeping conundrum
She is among those mystery who can hide skeleton in a cupboard
A proud ambivert who doesn't enact as an stranger when it comes to the propinquity
she usually creates a ven diagram when it comes to condemnatory and scathing situation
Fault finding scenario won't make her timid rather it will shape her up to trigger a darkness
-
🌹राधे 🌹
बैचेन मन का सुकून हो तुम,
हर दर्द की दवा हो तुम,
मेरी हर समस्या का हल तुम हो,
तुम्हें छोड़ में जाऊँ कहा,
मेरे तो रोम रोम में भी तुम !!
-
न जाने कब के बंद कर दिये थे इश्क़ के दरवाजे हमने...
पर कमबख्त तेरे इश्क़ की महक दरारों से ही अंदर चली आई....
और हमें फिर से महका गई.....
-
बैठीं थी यूँ ही यादों में, यादों का पिटारा लिए,
न यादें थमी और न तकलीफ उन यादों की...-
“If you Truly Love Nature,
You Will Find Beauty Everywhere.”-
#Badchoice
Loving someone else rather than my life
It gave me pleasure for some time
But when my life started going downward than no one there waited for a bit none other than my life
-