जब भी हम उनकी आँखों मै निहारते हैं ना
तो अपनी सारी दुनिया उनकी आँखों मैं देख लेते हैं।
और जो एक दफा उनके होटो को देख लिए
तो कसम से जान निकल जाती है।।-
If u like my written quotes follow me
Sayari reels on my instragra... read more
सब खत्म नहीं होता कभी एक झटके में
कहीं न कहीं बनी होती है नींव पहले से।
कहीं न कहीं समझ में फर्क रह जाता है हमारे में
कुछ कमियां तुम्हारे में कुछ हमारे में।।-
तेरे चहरे की रौनक मुझे बहुत भाती है
तुझे देखकर मेरे दिल को सुकून मिलता है।
जब तू मुझसे नाराज़ होती है
तो बस ये दिल खुद से ही नाराज हो जाता है।।-
इस कदर उसकी याद
मेरे दिल को सता रही है।
वो मेरे पास नहीं है तो
हर पल उसकी याद आ रही है।।-
Tu black colour m bhi
Kamal lagti h,
Tu is dil ki rani h
Badi bemisal lagti h...-
तुझे एक बार देखकर मेरा जी नही भरता
हर पल देखने को दिल तड़पता है।
जब तुझे देखता हूं तो आंख से आंसू निकल आते हैं
बस इसलिए तुझे देखना छोड़ देता हूं।।-
एक ही तो चाहत है तेरी जान की
तू हमेशा हसती रहे।
तेरे दुख को तो मैं दूर कर ही दुंगा
बस तेरा साथ मेरे साथ रहे।।-
दुनिया की आदतों का पता नहीं चल रहा
अपनी आदतों को भुलाए बैठे हैं।
एक बस तू ही याद है हमें
खुदा कसम तुझे भुलाया नहीं जाता।।-
अब तेरा जिक्र करू तो करू किससे
कोई अपना रहा ही नहीं।
तेरी याद इस कदर आती है
जैसे हर सांस तेरे सिवा किसी और की नहीं।।-
मैं कल भी सच्चा था मैं आज भी सच्चा हूं
बस फर्क सिर्फ इतना सा है,
कल तुम्हें मुझसे ज्यादा मुझ पर भरोशा था
और आज इत्तू सा भी नहीं ...-