R K Pandit  
1.1k Followers · 2.4k Following

read more
Joined 5 June 2020


read more
Joined 5 June 2020
23 HOURS AGO

मेरा गुरूर भी उस दिन टूट गया
जब वो किसी और को चाहने लगी,
कमबख्त दिल भी मेरा टूट गया
जब वो किसी और की बाहों में जाने लगी...

-


27 SEP AT 6:47

तुझमे खो के सिर्फ तेरा हो जाऊ
तेरे बिना मैं खुद को भूल जाऊ।
तू जो साथ हो ये सारा जहाँ पाऊ
तू न हो तो ये ज़िंदगी भी छोड़ जाऊ।।

-


23 SEP AT 7:04

उसको जब भी देखू बारी बारी देखूँ
इक उसी को देख कर तो हर दफा खुद को हारू।
मेरे कन्हा ने बनाया ही ऐसा है उसे
उनकी राधा प्यारी जैसा बनाया है उसे।।

-


21 SEP AT 11:03

जी भर के आँखों में इस कदर देख लू तुम्हारी
कि खो जाऊ जैसे काजल हो आँखों की तुम्हारी।
सबार दूँ जुल्फो को इस कदर तुम्हारी
कि बंथ जाऊ जैसे जुल्फें हो तुम्हारी।।

-


19 SEP AT 22:05

माना दिल की लगी दिल जानता है
मगर जो चाहता ह वो भी जानता है।
कोई किसी को बताए ही क्यों
जब अपना हमसफ़र सब जानता है।।

-


18 SEP AT 6:48

उससे नाराज होके भी उसकी वो एक झलक देख के दिल खुद मान जाता है।
उसका प्यार है या जादू टोना समझ हि नहीं आता है।।

-


16 SEP AT 6:51

तेरी आँखों का काजल
कान की बाली
और होटो की लाली बन ना है।
मुझे कुछ ज्यादा नहीं
बस तेरा एक हिस्सा बन ना है।।

-


15 SEP AT 7:17

उसकी जुल्फों को देख कर उनमे खोने का दिल करता है
उसकी आँखों को देख कर उनमे डुबने का दिल करता है।
उसकी भोली सी सूरत को देख कर उस पर दिल हारने को दिल करता है
हाँ उसको देख कर बस उसका होने को दिल करता है।।

-


14 SEP AT 11:41

मैं कोई कागज का टुकड़ा नहीं जो कोई भी आके पड़ ले।
मैं तो वो किताब हूँ जो कोई ज़िंदगी भर भी पड़ ना पाये।।

-


13 SEP AT 7:12


जिसके बिना एक पल भी रहना गवारा नहीं
उसके बिना ज़िंदगी काट रहा हूँ।
ये ज़िंदगी कब तक चलेगी मालूम नहीं
पर जब तक जी रहा हूँ तेरे यादों में तड़प रहा हूँ।।

-


Fetching R K Pandit Quotes