मेरा गुरूर भी उस दिन टूट गया
जब वो किसी और को चाहने लगी,
कमबख्त दिल भी मेरा टूट गया
जब वो किसी और की बाहों में जाने लगी...-
If u like my written quotes follow me
Sayari reels on my instragra... read more
तुझमे खो के सिर्फ तेरा हो जाऊ
तेरे बिना मैं खुद को भूल जाऊ।
तू जो साथ हो ये सारा जहाँ पाऊ
तू न हो तो ये ज़िंदगी भी छोड़ जाऊ।।-
उसको जब भी देखू बारी बारी देखूँ
इक उसी को देख कर तो हर दफा खुद को हारू।
मेरे कन्हा ने बनाया ही ऐसा है उसे
उनकी राधा प्यारी जैसा बनाया है उसे।।-
जी भर के आँखों में इस कदर देख लू तुम्हारी
कि खो जाऊ जैसे काजल हो आँखों की तुम्हारी।
सबार दूँ जुल्फो को इस कदर तुम्हारी
कि बंथ जाऊ जैसे जुल्फें हो तुम्हारी।।-
माना दिल की लगी दिल जानता है
मगर जो चाहता ह वो भी जानता है।
कोई किसी को बताए ही क्यों
जब अपना हमसफ़र सब जानता है।।-
उससे नाराज होके भी उसकी वो एक झलक देख के दिल खुद मान जाता है।
उसका प्यार है या जादू टोना समझ हि नहीं आता है।।-
तेरी आँखों का काजल
कान की बाली
और होटो की लाली बन ना है।
मुझे कुछ ज्यादा नहीं
बस तेरा एक हिस्सा बन ना है।।-
उसकी जुल्फों को देख कर उनमे खोने का दिल करता है
उसकी आँखों को देख कर उनमे डुबने का दिल करता है।
उसकी भोली सी सूरत को देख कर उस पर दिल हारने को दिल करता है
हाँ उसको देख कर बस उसका होने को दिल करता है।।-
मैं कोई कागज का टुकड़ा नहीं जो कोई भी आके पड़ ले।
मैं तो वो किताब हूँ जो कोई ज़िंदगी भर भी पड़ ना पाये।।-
जिसके बिना एक पल भी रहना गवारा नहीं
उसके बिना ज़िंदगी काट रहा हूँ।
ये ज़िंदगी कब तक चलेगी मालूम नहीं
पर जब तक जी रहा हूँ तेरे यादों में तड़प रहा हूँ।।-