QUOTES ON #UNKNOWN0703

#unknown0703 quotes

Trending | Latest
21 AUG 2020 AT 15:54

तुम को मेरी ना मुझको तुम्हारी खबर रहें !
वाजिब है अगर खामोशी तो खामोश ही रहें !

-


25 JUL 2020 AT 16:53

-


1 AUG 2020 AT 6:50

जिंदगी

मुस्कुराने लगी है तबसे !
हम-तुम मिले है जबसे !



मौत

-



ये से भरी राते अब मुझे रास नहीं आती,
जिंदगी बेहतर नहीं कम्बख़त मौत भी नहीं आती,

-



ए जिंदगी तेरी रफ्तार कुछ इस कदर तेज थी।
कब महताब आफताब हुआ पता ही ना चला।

-



हम टूटे चकनाचूर हुए !
छूना ना ज़ख्म गहरे है अभी भरे नही !

-



साकार ना हुए।
उन्हे एक पल भी ना मिला,
हाल पूछ ले।

-


19 JUL 2020 AT 11:46

में बनाऊ तो फीकी सी बनती है
ये चाय भी तुम्हारी ही सुनती है

-



ये बारिश की बूंदे भी शोर बहुत करती है !
मेरी तन्हाई को झिंझोड़ कर रख देती है !
जब भी गिरती तेरी याद बहुत आती है !
कतरे कतरे से बस आवाज तेरी आती है !

-


19 JUL 2020 AT 12:07

तेरे हांथो से बनी ही चाय पीनी है मुझे
मेरा ये सर दर्द भी अजीब जिद कर बैठा है

-