अक्सर अब आंखों में पानी भर जाता है।
याद कभी जो मुझे मेरा घर आता है।।
आने वाला कल होगा आज से बेहतर।
बस यही सोचकर दिन गुजर जाता है।।
अब किस से करें हम दिल की बातें।
परदेश में अपना कोई कहां नजर आता है।।
बहुत से रास्ते सफर में आए मगर।
याद हमेशा गांव का ही डगर आता है।।
नहीं हो पाते शामिल किसी भी मौके पर।
अब तो बस अच्छे बुरे का खबर आता है।।
तकलीफ में हूं मैं पर खुश है मेरे घर वाले।
बस यही सोचकर मुझको सबर आता है।।-
(Mr. शायर )
#shayri0703 💞💞
#love007 (... read more
दो चार कदम चलकर देखो, तुम और नहीं हम गैर नही।
कुछ अपनी कहो कुछ मेरी सुनो, गुमसुम सी कटे न रात कहीं।।
दिल कहता है तुम दूर नहीं, आंखे कहती है तुम दूर कहीं।
हम दिल को कैसे समझाए, तुम आज यहीं तुम कल भी यहीं।।
क्या सोच समझ तुमने चाहा, उसका - तेरा कोई मेल नहीं।
कोई तड़पा रातों रात मगर नियति का शायद खेल यहीं।।
चाहत, नफरत, फितरत, हसरत इनका तो है अंत नहीं।
विरह, वेदना, तर्पण, क्रंदन मिले तुम्हे पर्यन्त यहीं।।
-
फिर क्या था !
सुबह सुबह ही एक आगाज हुआ,
मम्मी के तानों का वज्र घात हुआ,
मम्मी का कहना रहा,
जवानी तेरी पहुंच गई चरम पर,
और अब तक बचपना तेरा गया ना,
-
"शादी की सालगिरह" की ढेर सारी शुभकामना,
आपका रिश्ता यूंही रहे बरकरार...
ईश्वर से हर पल,हर दफा "शायर" की है याचना,
-
"निधि" का आपके घर वास हो,
हर क्षण खुशी आपके साथ हो,
गम आए अगर जिंदगी में कभी,
"अंशु" के तेज संग समाप्त हो,-
सुनो वो बात अपनी जगह,
ये बात अपनी जगह !
मोहब्बत ना सही,
चाय को न करिए खामखां न !-
Mr. शायर to crush - हे तुमने मेरा नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया है !
ले crush --
यादों की इंतहा हुई, वस्ल की रही ना कोई आस !
काश वो मिली ही ना होती मै जीता खुश मिजाज !-