जब भी किसी महफ़िल ए शायरी में जाता हूँ मैं
अक्सर तेरे ख्यालो में बेवजह खो जाता हूँ मैं
जब डूब जाता हूँ महफ़िल भूल खुद में कहीं
तेरी यादों में अजीब सी उलझन पाता हूँ मैं
-
Ab to jeenay ka mann bhi nhi karta.
Roz hr paal marnay ki dua mangte hai.-
तेरी जुल्फों की खुशबू
तेरे होठों की मुस्कान
तेरे कांधो का सहारा
तेरे हाथों का इशारा
मिल जाए। जो तेरा साथ
मैं भुला दूं, जग सारा
तेरे आने की आहट
तेरे जाने की घबराहट
तेरा पलकों को झुकाना
मुझे देख तेरा शर्माना
मिल जाए। जो तू
फिर तो काहे का जमाना।।
-
सब पर आशीष करो हे आशुतोष !
और जीवन से हर लो सारी पीर।।
सबका मार्ग उज्जवल करो हे महेश!
जैसे निर्मल है पावन गंगा का नीर।।
भूतन पिचाश से रक्षा करो हे भूतेश!
मन और मस्तक कर दो सबका धीर।।
धैर्य सब में तुम संचित करो हे उमेश!
जैसे अडिग खड़ा है ये हिमालय गिर।।-
தீண்டும் தென்றலே
பசுமை நிழலே
நிலவின் ஒளியே
நிறைந்த செல்வமே
வண்ண மலரே
என் அன்பின் வடிவே
ஆனந்த மொழியே
பேசும் கவியே
சித்திரமே
செல்வ மகளே
இன்று பூத்த
செந்தூரமே
எல்லா வளமும்
நலமும் உன் வாழ்வில்
பெறுவாய்
என் தங்கமே
உனக்கு இந்த அம்மாவின்
இனிய பிறந்த நாள்
வாழ்த்துகள்
🍫🍫🍫💐💐💐💐🍡🍡🍡🍬🍬🍬🍫
-
You know!
What's the positive thing about yq?
There is like, comment, share
But there is no place for unlike.-