QUOTES ON #TURETHOUGHT

#turethought quotes

Trending | Latest
11 JUL 2021 AT 19:04

Love makes your soul crawl out from its hiding place.❤️



-


20 NOV 2020 AT 21:41




साथ में गुजारी हर वो, शाम भूल गए,
मोहब्बत वाली बातें, तमाम भूल गए,
कायनात में कायम,बहुत कम ही रहते हैं अपने वादे पे,
फिर भी, गिला यही है कि तुम मेरा, नाम भूल गए.

-



थोड़ा तुम भी पहन लो सच्चाई और अच्छाई का गहना, वैसे भी यह बाजार में कम मिलते है...।🤐🤐🤐

-


11 SEP 2021 AT 12:43

हर वो इंसान ,हर वो बात, हर वो रिश्ता, हर वो उदेश्य, हर वो क्षण गलत बनजाता है ,
जब किसीका किसीके जीवन में आने भर से ही,
उनकी जीवन दुख और पीड़ा से भर जाए ।

वो इंसान बस एक बुरे सपने सा होता है।

-


7 AUG 2020 AT 1:09

क्या खुब है जमाना
यहाँ वही स्त्रीयो पर पाबन्दियाँ
लगाते है जो खुद के खोखले
विचारो की पाबन्दियो मे
बन्धे होते है

-


23 MAR 2021 AT 13:53

औरत की कोख से जन्म लेने के बाद औरत का ही दूध पीकर मर्द हमेशा औरत के जिस्म की ख्वाहिश करता है
कड़वा है मगर सच है....

jai baba ki 🙏

-


3 APR 2021 AT 20:22

हर पल हर क्षण हर युग
हर समय सब कुछ बदला है
हर इंसान का एक नया चेहरा है

हर अपनी चीज यहाँ पराई है
हर अपनों के बीच लड़ाई है
यहाँ हर अपनों ने अपनों के बीच आग लगाई है

जीवन की यही कड़वी सच्चाई है
साथ हमारे बस अपनी तन्हाई है
हर मिलन के बाद जुदाई है

बस एक बात ध्यान में रखना है
अपनी बातों से किसी को आहत नहीं करना है
हर जख्मों का मरहम बनना है

-