कैसे भगा ले जाता तुझे
तेरे बाप ने तुझे कंधे पर बिठा कर
अपना सर उठा कर तुझे घुमाया है-
अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा लेता है मगर कभी साथ नहीं छोड़ता बुरे लोगों को भगवान सब कुछ देता है मगर साथ छोड़ देते हैं..
-
तनख्वाह ज्यादा तो नहीं है मेरी मगर तुम्हारे माथे की बिंदी का खर्चा उठा लूंगा
-
किसी को धोखा देकर तुम 4 दिन खुश तो रह लोगे लेकिन उसके बाद जो ऊपर वाला तुमसे तुम्हारी हर खुशी छीनने लगेगा ना जब तुम्हें खुशी से ही नफरत हो जाएगी....
-
ज्यादा पढ़ा-लिखा तो नहीं हूं मैं मगर तुम्हारी इशारों की हर बात समझ जाया करता था...
-
कैसे ना बदलते हम
तुमने हमें मोहब्बत के
खातिर तरसाए भी तो बहुत था..-
मैंने तो तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी गुजारनी चाहिए
लेकिन तुम्हें एक रात गुजारने वाले ही पसंद आए...-
बड़ी संभाल कर रखी थी उसकी इज्जत वरना जिस्म की भूख किसे नहीं होती....
-
बहुत परेशान हो गया हूं अपने इस दिल से ना इसे कोई समझता है ना यह उसके सिवा किसी और को समझता है
-