QUOTES ON #TUJHE_BHULA_DIYA

#tujhe_bhula_diya quotes

Trending | Latest
28 MAR 2021 AT 20:36

देख तेरी_____यादों के सहारे

______________हम आज भी जिंदा है.."💔

-


20 OCT 2020 AT 19:22

आज फिर वह मुस्कान हासिल करना है
जो हमने खो दिया था तुम्हें खोकर
गजब सा सुरूर था तुम्हारे आंखों का
एक नशा था, जाने कहां हो गया गुम

लगता है पत्थर हो गए हम
तुम्हारी यादों को पीछे छोड़ आए जब
एक अलग रास्ते पर चल पड़े है हम
अपनों को छोड़ गैरों को गले लगा कर
भुला दिया अपना सारे दर्द गम

-


2 SEP 2020 AT 1:38

तुझे भूलना......

तुझे भूलना अगर इतना ही असान होता, तो दुबारा तुझपर विश्वास कर के तेरे इतना करीब ना आती,

और,
ग़र तेरे बिना जिंदगी काटना इतना ही आसान होता
तो भला साथ रहने की यू मिन्नतें क्यूँ माँगती.

तुझे छोड़ कर जाना इतना ही आसान होता
तो आखरी मुलाकात में मेरी रूह ना काँपती,

और,
ग़र नफ़रत करना इतना ही आसान होता
तो तेरे नाम के मोहब्बत की माला ना पिरोती।

-


16 SEP 2017 AT 13:28

Kar gayi kyo bewfaayi,
Saath di bas ye tanhaayi,
Toot gaye mere saare sapne,
Rooth gaye sab mere apne,
Tod ke dil mera kya mila hai,
Dil me bas ek gila hai,
Tu kabhi meri ho na paayi,
Me tera ho gayaaa...
Tune bhulaaa diyaa haa...

-


8 AUG 2020 AT 9:51


छोटा सा सफर तुझे मिलकर तुझे खोने तक का
झूठ नहीं बोलूगी वो दुनिया थी मेरी
मेरी वो दुनिया जो तुझ तक थी
उसे भुला कर एक नया आगाज़ करते है
आज तुझे आज़ाद करते है
चल तुझे नहीं बतायेगें की तुझे कितना प्यार करते है
इस हद तक तुझसे मोहब्बत की
की अब इश्क के नाम से भी डरते है
खुदा बचाये इस मर्ज़ से तुझे पाने की मन्नत छोड़
अब ऐसी फरियाद करते है
आज तुझे आज़ाद करते है
चल तुझे नहीं बतायेगें की तुझे कितना प्यार करते है !

-


20 OCT 2020 AT 15:11

तुम्हारा गले मिलना
तुम्हारा मेरी बाहों में रोना
आज मुझे सब याद है
एक भी आसूं को आसरा
न देना अपनी आंखो में
बस यही फरियाद है

-


30 MAY 2020 AT 12:08

तुझे भुलाने की कोशिशें भी तमाम नाकाम हो गई हैं !
किसी ने जिक्र-ए-वफ़ा किया जब ज़ुबाँ पे तेरा ही नाम आया !!

-


6 MAY 2020 AT 14:09

Duniya to Meri bhi bhut badi thi
Bs rahne wale ne ujad di

-


17 MAR AT 18:11

अकेला कहा हूँ इस सफर मैं,
पैरों तले जमीं सर पे आसमान खड़ा है
और ना जाने तुझे ही क्यों भूलना है मुझे
अभी भूलने को तो सारा जहान पड़ा है|

-


23 SEP 2020 AT 17:47

Yun toh faisla kar liya ki tujhe bhula denge hum,
Dil ke har kone se teri tasveer mita di.
Aj bhi lekin jab bheegi raaton ko mohabbat bhare nagme sunayi dete hain,
Dil mera mujhse jung pe utar jata hai ki kyu mujhe ye sazaa di??

-