Imran Ali   (I'm Not Poet)
44 Followers · 23 Following

read more
Joined 1 May 2020


read more
Joined 1 May 2020
22 NOV 2021 AT 11:13

दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता...!!

-


25 OCT 2021 AT 21:14

खुद के सामने गले लगते हुई देखा है मैंने अपनी मोहब्बत को हां किसी और के साथ जाते हुए देखा है मैंने

-


23 OCT 2021 AT 9:46

तुमने तो सिख लिया जीना जमाने के साथ
हम तो कुछ भी न कर सके तुझे चाहने के सिवा

-


22 OCT 2021 AT 11:25

नींद नहीं आती है अक्सर यह सोच कर
की आज अपनों से दूर हूँ अपनों के लिये

-


22 OCT 2021 AT 11:16

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला
कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है

-


22 OCT 2021 AT 11:13

💕 तुम भी मैं भी इश्क भी
सब खामोश हो गये धीरे धीरे 💕

-


22 OCT 2021 AT 11:11

❤💕 ❣ज़रूरी तो नहीं था हर चाहत का मतलब इश्क़ हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए दिल बेचैन हो जाता है❣❤💕

-


21 OCT 2021 AT 10:26

❤💕तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते❤💕

-


9 SEP 2021 AT 17:45

❤💕वक़्त और हालात तो बदल ही जाते हैं मगर
दर्द तब होता है जब वक़्त के साथ ज़ज़्बात भी बदल जाते है।❤💕

-


9 SEP 2021 AT 17:29

❤💕मोहब्बत और मौत की पसन्द तो देखो यारो
एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन
किसी ने खूब कहा है मौत से किस की यारी है आज मेरी तो कल तेरी बरी है❤💕

-


Fetching Imran Ali Quotes