बड़े भाई
आप भी इन इत्र की खुशबू के जैसे
महकते रहो, स्वस्थ रहो, मस्त रहो|-
और विजित कीजिये प्रोफ़ाइल मेरी, वहाँ असल ... read more
" Happy Birthday Brother "
🎂🎂🎉🎂🎂
आपको इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं खुद को सौभागशाली मानता हूं जो आप मेरे भाई हो|
एक दोस्त, एक मार्गदर्शक, एक सारथी जिसने कभी मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया
-
"" कोशिश ""
कोशिश वो जो आप दूसरों के लिए करते हो
{आसान शब्दों में उसे Formalitity कहते है}
"" प्रयास ""
प्रयास वो जो खुद के लिए खुद के द्वारा किया जाता है
{जिसे कुछ लोग Hardwork कहते है}
Morel:- किसी के लिए अगर आप कुछ कर रहे है तो उस कोशिश में भी आपका प्रयास झलकना चाहिए|-
"ना जाने कैसे"
सोचता हूँ कुछ और
जहन में तुम आ जाते हो,
.
देखता हूँ कुछ और
सामने तुम आ जाते हो,
.
तुम आ जाते हो ख्यालों में
ओर अंतर्मन के सवालों में,
.
पास आते हो और फिर शरमा जाते हो
आके क्यों मेरे सपनों में मुझे सताते हो|-
छुप के देखती रहोगी
या आके बात भी करोगी,
जुल्फें जो खुली रखीं है जालिम
क्या दिन को रात भी करोगी
ये कजरारे नैन जिगर के पार करोगी
ओर मुस्कान ने कहर तो ढाह ही रखा है
अब बिंदिया लगा कर दिल पे मार करोगी|-
कोरा सा मन था मेरा
तुझे मिलने से पहले
तूने तन मन दोनों पे
अपनी यादों की छाप छोड़ दी|
-
बिल्कुल ऐसा मुझे भी लगता था
ओर था भी अलग उसका बहाना
"You Deserve Better Then Me"-
पहली नज़र में जो इंसान को पहचान लेते है,
धोखा वही देते है जो पहले दिल लेते है फिर जान लेते है|-
"मासूमियत"
चल रहा है झगड़ा
दो परिवारों के बीच में
उस मासूम बच्ची का क्या कसूर
जो चाचा की लाडली थी|-