Sain Rajat   (मुसाफिर_रजत)
98 Followers · 100 Following

read more
Joined 23 January 2023


read more
Joined 23 January 2023
2 HOURS AGO

बड़े भाई
आप भी इन इत्र की खुशबू के जैसे
महकते रहो, स्वस्थ रहो, मस्त रहो|

-


3 HOURS AGO

" Happy Birthday Brother "
🎂🎂🎉🎂🎂
आपको इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं खुद को सौभागशाली मानता हूं जो आप मेरे भाई हो|
एक दोस्त, एक मार्गदर्शक, एक सारथी जिसने कभी मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया

-


3 HOURS AGO

"" कोशिश ""
कोशिश वो जो आप दूसरों के लिए करते हो
{आसान शब्दों में उसे Formalitity कहते है}


"" प्रयास ""
प्रयास वो जो खुद के लिए खुद के द्वारा किया जाता है
{जिसे कुछ लोग Hardwork कहते है}

Morel:- किसी के लिए अगर आप कुछ कर रहे है तो उस कोशिश में भी आपका प्रयास झलकना चाहिए|

-


3 JUL AT 22:40

"ना जाने कैसे"

सोचता हूँ कुछ और
जहन में तुम आ जाते हो,
.
देखता हूँ कुछ और
सामने तुम आ जाते हो,
.
तुम आ जाते हो ख्यालों में
ओर अंतर्मन के सवालों में,
.
पास आते हो और फिर शरमा जाते हो
आके क्यों मेरे सपनों में मुझे सताते हो|

-


3 JUL AT 8:23

हंसते हुए चेहरे के
पीछे राज है गहरे|

-


2 JUL AT 22:07

छुप के देखती रहोगी
या आके बात भी करोगी,
जुल्फें जो खुली रखीं है जालिम
क्या दिन को रात भी करोगी
ये कजरारे नैन जिगर के पार करोगी
ओर मुस्कान ने कहर तो ढाह ही रखा है
अब बिंदिया लगा कर दिल पे मार करोगी|

-


2 JUL AT 21:50

कोरा सा मन था मेरा
तुझे मिलने से पहले
तूने तन मन दोनों पे
अपनी यादों की छाप छोड़ दी|

-


2 JUL AT 21:37

बिल्कुल ऐसा मुझे भी लगता था
ओर था भी अलग उसका बहाना
"You Deserve Better Then Me"

-


2 JUL AT 20:01

पहली नज़र में जो इंसान को पहचान लेते है,
धोखा वही देते है जो पहले दिल लेते है फिर जान लेते है|

-


2 JUL AT 19:51

"मासूमियत"

चल रहा है झगड़ा
दो परिवारों के बीच में
उस मासूम बच्ची का क्या कसूर
जो चाचा की लाडली थी|

-


Fetching Sain Rajat Quotes