Sain Rajat   (मुसाफिर_रजत)
81 Followers · 84 Following

read more
Joined 23 January 2023


read more
Joined 23 January 2023
20 MAY AT 19:12

लेखन का पहला नियम है,
"प्रोत्साहन"
अपने लेखन के साथ-साथ दूसरों के लेखन
को पढ़ना और समझना भी जरूरी है,
मैं आपका शुक्रगुजार हूँ जो आपने अपने बहुमुल्य
समय से मेरे लेखन को सराहा है|
हृदय की गहराई से आपका धन्यवाद|
@Sheetal Singh

-


20 MAY AT 18:21

काफिला चलता है बसों का शहर मे जिनके
जाने क्यों मेरा बस नही चलता सामने उनके|

-


19 MAY AT 21:05

जो जरूरी था काम उससे मिलवाओ
परेशान हूँ खुद मुझे और ना सताओ
तुम्हारी "क्यों" का जवाब नही.मेरे पास
क्या,कब,कैसे करना है बस ये बताओ |

-


17 MAY AT 16:58

" बेमतलब की बातें "

तुम आते तो ये हो जाता
तुम नही आये तो क्या हो गया?
दो पल खुशियों के मिल जाते
मैं इंतज़ार मे जागा जमाना सो गया
कब तक तुम्हें मेरी यूँ चिंता रहेगी
अब वक़्त फिसला जो होना था हो गया
क्यों मेरे ईश्क को सरेआम बेइज्जत करती हो
मुझ से पूछो क्या गुजरी जब मेरा इश्क़
किसी और के बिस्तर पे सो गया|

-


17 MAY AT 13:27

तेरे पीछे पीछे तेरे शहर पहुँच जाते
अगर राहों मे ये आते तूफान ना,
तेरी राहों की मिट्टी जो मुझे दगा ना देती
और मिटाती तेरे पैरों के निशान ना|

-


16 MAY AT 23:29

मोहब्बत रहेगी
पर अब इंतज़ार नही|

-


16 MAY AT 23:26

डायबेटीज हो रही है लोगों को यहाँ
क्योंकि
नमक का अहसान लोग भूल जाते है|

-


15 MAY AT 22:02

मुद्दत बाद मिले हो मुझे तुम ए-सनम
.
खुद को यूँ घूँघट मे छिपा कर
अब मेरे सब्र का इम्तेहान ना लो|

-


15 MAY AT 21:54


My Heart and Mind are like a Dustbin

in which the Garbage of your Memories is lying,

Which I can Neither keep or Throw Away.

-


12 MAY AT 22:03

इन आँसुओं की एक अजीब कहानी है,
खुशी हो या गम ये दोनों की निशानी है,
समझने वालो के लिए बहुत अनमोल है,
ना समझने वालो के लिए सिर्फ पानी है|

-


Fetching Sain Rajat Quotes