The one who trusts the timings of god can never feel betrayed in his life !
-
The change you need in your life is to be brought by you,
Just throw away the unwanted thoughts from your life, in order to make place for something new.
Clearing the mind of pessimistic and Sorrowful feelings, is to be done,
Instead fill the mind with motivation and faith, to shine bright like the sun.
What do you expect from others? When you don't trust yourself enough,
Don't be discouraged, my friend, when time gets tough..
Go ahead, be unstoppable, be the one,
It's only you who has to do it, Trust God and rely on none.-
Everything may seem as challenging in the initial stage,
But it gradually simplifies when regular efforts towards it are made.
Just believe in yourself and do what you can,
Rest leave it on God as God always has the best plan♥️
-
तू अकेली है कठिन है रास्ता, मैं चल पड़ी हूं प्रभु देकर तेरा वास्ता जिधर भी चलूं इशारा देना प्रभु यहां कोई भी अपना नहीं जिसे साथ लूं,
सबके जीवन में रोशनी भरना प्रभु तू-
जब निशा निराशा छा जाए,
सब ओर अंधेरा होता है
नजदीक शाम आ जाती है,कहीं दूर सवेरा होता है
तब मुझको फिर आप साईं राम करते हैं अपनी छांव मे,
देते हैं अपना प्यार साईं राम,लेते हैं अपने चरणों में।
-
कभी प्रभु को अपना बना कर तो देखो,
बहुत आजमाया है आपने दुनिया के लोगों को
कभी उन पर विश्वास करके देखो,जिन्होंने बनाया है हम सबको...
क्यों जाते हो अपनी व्यथा कहने जन-जन से,
प्रभु तो बैठे हैं प्रत्येक व्यक्ति के मन में।-
भोलेनाथ शंकरा
मेरा कर्म तू ही जाने
क्या बुरा है क्या भला
तेरे रास्ते पे मैं तो
आँख मूँद के चला
तेरे नाम की जोत ने
सारा हर लिया तमस मेरा !!
नमो नमो शंकरा !! ❤❤❤❤❤
-
मेरी खुशी औरों के लिए गम हो जाती है,
शायद इसलिए मेरी आँखें कभी कभी नम हो जाती है,
इनमे दोष उन लोगो का नही, मेरे चेहरे का है,
इसलिए मेरे चेहरे की मुस्कान कभी कभी कम हो जाती है ।।-
For those who love and care ,
I am always there...
But for those who insult and betray,
God will be my vindicator, I will simply walk away...
Good enough to take revenge,
It's not my piece of cake....
But remember it's the justice of God from which you can't escape...-
साईनाथ जिसके रक्षक हो,
बाल न बांका उसका कोई कर पाए...
आपकी सत्ता के बिन साईनाथ पता भी ना हिल पाए... आप बिन कौन बिगाड़े साईनाथ, आप बिन कौन सवारे...
मुझे तो दुनिया की फिक्र नहीं.... समृद्धि तो है आपके सहारे।-