मत जाहिर कर तू इश्क़ अपना तेरे चेहरे पर सब साफ लिखा है
मेरे दर्द पर तेरा यूँ तड़पना हाँ ये इश्क़ का रंग अब साफ दिखा है-
दिल की धड़कने चुरा लिया करती हैं,
आंखों से आंसू छलका दिया करती हैं।।
बस वह हमसे प्यार नहीं करती..!!
बाकी अपना सब कुछ लुटा दिया करती हैं।।-
Unhone kah diya intjaar karo..
Hmne kar liya....🙄
Unhone kah diya mujhe na dekho..to ankhen band kar li...🙈
Lekin jab unhone kaha khuda ka sajda karo 🤗
To unhi ke aage sar ko jhuka liya❤️❤️true love is the second name of God 🙏🏼💕💕-
एक सिक्के के वो दो पहलू है,
जो कभी एक नहीं हो सकते,
लेकिन फिर भी जीते है सिर्फ
एक - दूसरे के लिए...!!-
ख्वाहिश ये नहीं थी,
तुम्हें इस जहां से चुरा लूँ ।
ये जहां भी तुमसे ही है ।
दिल-ए-हसरत तो बस इतना ही था,
तुम्हारी जहां मैं हो जाऊँ ।-
कैसे करें बयां कि किस हद तक उनकी बेवफ़ाई का दर्द सह रहें हैं...!!
सैकड़ों तूफ़ान उठते हैं दिल में रोज़ फ़िर भी उन्हें कुछ ना कह रहें हैं...!!-
तेरा यूं पास आना
आके यूं गले लगाना
और क्या मांगू खुदा से
अब तो तेरे साथ ही है रहना
तेरे बाहों में ही है मरजाना I
🤗 🤗-
ಕೆಲವೊಂದು ಮಾತುಗಳು...
ಕೆಲವೊಂದು ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ...
ಬಾಯಿ ಹೇಳ್ಲಿಲ್ಲ ಅಂದರೂ...
ಕಣ್ಣುಗಳು ಹೇಳ್ತವೆ...!!-
Humne apni Muhabbat ko kayi dafa, dekha hai,
Magar jb bhi dekhte hain to,
unki aankho me kho se jate hai...
❤My Love❤-