वो थामे बैठे थे ...
किसी और का गुलाब अपने हाथो में ll
हम उस दिन उनका इंतजार करते रह गए ...
पर शायद कोई और उलझा ले गया उनको अपनी बातों में ll-
Har pal me pyaar hai,
har lamhe mai Khushi hai,
“Kho” do to “Y... read more
छोड़ जाओगे... जिस मोड़ पर,
वहा आओगे तो दुबारा पाओगे ll
हम जो हैं... वही थे, वही रहेंगे !!
तुम मान लो... अब कितना आजमाओगे ??-
आज एक अरसे बाद उनका दीदार हुआ...
इस दिल को एक बार फिर प्यार हुआ ll
वोभी तड़पती है, सयाद मेरे लिए...
क्योंकि ऐसा इश्क उन्हेंभी पहली बार हुआ ll-
तेरी एक झलक मेरी हर ख़ुशी की वजह बन जाती है,
तो तेरी हर खुशी की वजह का ख्याल हम भी रखेंगे ll
तुम चाहो या रूथ जाओ....
वादा किया है तो तुम्हें और तुम्हारी खुशियों को संभाल के रखेंगे ll-
जो तेरे जाने के बाद भी बेसब्र ना हो...
ऐसा सब्र कहा से लाऊ ll
और रह जाए तू इस दिल के पास हरदम...
ये दुआ मांगने कहा मैं जाउ ll-
तुमसा ना मिला था कोई...
ना मिले थे हम तुमसे कभी !!
अब जो मिले है ना...
मिलते न जाने हम कभी !!-
छुपा लेंगे आप को इस तरह से अपनी बाहों में...
हवा भी गुज़रने के लिए इजाज़त मांगेगी,
हो जाए आप के अदाओ में मदहोश इस तरह...
होश भी वापस आने के लिए इजाज़त मांगेगी ll-
जो अगर लिखु कुछ तो, पढ़ेगी क्या...
मेरे दिल में जो है कह दू, तो सुनेगी क्या...
याद आ रही इस दिल को आपकी...
चाहत है मेरे पास हो आप, मिलेगी क्या...-
सादगी में भी रह के आप खुबसूरत है !!
नूर है आप तो, बस एक बिंदी की जरुरत है ll
कल करवा चौथ का चांद भी सरमा जाएगा !!
क्योंकि आप इतनी हसीन और खूबसूरत हैं ll-
आज बड़े दिनों बाद उनका दीदार हुआ...
आखों से आंखें टकराई तो लगा फिरसे प्यार हुआ !!
फिर दिल को समझाया हमने...
ये वही बेवफा है जिससे पहले भी प्यार हुआ !!-