बेफिजुल दुनियां की बातों से , ध्यान हटाओ यारों ।
न तौल पाएगा कोई तुम्हें , इक दफा छाओं तो प्यारो ।
ज़िंदगी तेरी , इनकी हसीं ठिठोली की हकदार नहीं ।
रूह में तेरी , खुदा ने फूंका जान अलग ही जन्नती ।
मुकद्दर बस्ता ही , किसी और ठिकाने तेरा ।
फिर इनके नज़रिए को अपना नज़रिया , मत बना !
-
14 AUG 2021 AT 11:17
15 JUL 2019 AT 12:11
Your weight value is not the no. Of kilogram or size,
But the no. Of book you read...
A Japanese tale-
31 MAR 2020 AT 17:47
World, this word is not enough
for those, whose dreams are
bigger than the universe.-
31 AUG 2019 AT 0:38
मैंने शतरंज से सीखा है गलत चाल चलना!
लेकिन सिर्फ प्याला चलता हु राजा नही...-
28 AUG 2018 AT 23:34
आज फिर तुम्हारे बाहों में सो जाना है,
तुमसे होते हुए तुम ही में खो जाना है।
-
4 NOV 2020 AT 1:35
रुकने में यदि कुछ हासिल नहीं,
तो चलने में क्या बुराई है।
शब्दों में यदि कटाक्ष है,
तो फिर मोन में क्या बुराई है।
बाहरी दुनिया दिखाती सब फरेब है,
तो फिर खुद के अंदर झाँकने में क्या बुराई है।-
4 NOV 2020 AT 1:17
ख्वाहिस है तुम्हें पाने की,
तुम्हें अपना बनाने की।
तुमसे रूठने की और,
तुम्हें मनाने की।
-