-तुम चाँद हो चाँद ही रहो-
तुम चाँद हो चाँद ही रहो...
तुम एक प्यारा अहसास हो अहसास ही रहो...
नहीं- नहीं तुम्हारी चाँदनी पर
ज़रा भी शक नहीं है मुझे...
बस अपने ही किरदार पर ज़रा
एतबार कम है मुझे...
अच्छे अच्छों को देखा है हकीकत से मुँह फेरते...
और तुम एक खुबसूरत ख्वाब हो ख्वाब ही रहो...
ऐसा नहीं है कि तुम पसंद नहीं हो मुझे,
पसंद और चाहत सब हो तभी तो
पाने की ज़िद नहीं...
क्योंकि हकीकत बनने पर हसरत काहाँ रह जाओगी...
और जो चाँदनी तुम खुले आसमान में बिखेरती हो वो
यहाँ इस बंजर जमीन पर काहाँ बिखेर पाओगी...--
उनके सवाल जवाब.....
वो रोज़ाना एक ही सवाल पूछते थे...
तुम इतना खामोश क्यों रहती हो...?
गुमसुम बैठकर मन में क्या बातें करती हो...?
अच्छा चलो ख़्वाहिशें ना सही तो शिकायतें तो कह ही दो...
कितना कुछ द़फ्न है अंदर कुछ तो बयां कर ही दो...
और अचानक उसकी खामोशी टूटी और उसने कहा....
ख़मोशी में कितना कुछ कहती हूं वो समझाँऊ कैसे...?
अपनें अंदर की कश्माकश मैं भला बताऊं कैसे...?
बहुत से सवालात हैं मेरे मुझसे ही उन सभी के जवाब मैं खुदको समझाँऊं कैसे...?
शिकायतें किसी और से हैं ही नहीं मेरी ,खुद से ही जंग लड़ती हूं ये बताऊँ कैसे....?
-
Why are these rules always only for women???
Hamesha one man women hi kyu hoti hain, one women man kyu nhi hota?
Dress me sleeves hamesha ladkiyon ke liye hi kyun hoti h ,banyaan mein ghumne wale ladkon ke liye kyu nhi ?
Shorts ki length hamesha ladkiyon ke liye hi kyu hoti hai ,towel mein ghumne wale ladkon ke liye kyu nhi hoti?
Ghadi ki suiyaan hamesha ladkiyon ko hi kyun waqt yaad dilati hain, road pr ghumkar comment pass karne wale ladkon ko kyu ni?
Har function mein ghunghat sirf ladkiyon ke liye hi kyun hota hai ,kan tak ki samile lekar ghumne wale ladkon ke liye kyu nhi ?
Jis din aise hazaron ,lakhon sawalato ke jawab koi de payega saayad tabhi aise sawalat zehan me uthna band ho jayenge...-
Sometimes when some people do not have anyone with whom they can share their talks and feelings, they feel very bad... but what is worse than that, the greatest pain is when you have some people with whom you can share your problems, your feelings and all your emotions, but your situation is such that you have some compulsions due to which you can't say anything to them and inspite of your not saying anything, they know everything from your voice and your eyes...
-
तुम जैसे हो वैसे ही,
क्यूं हर मर्तबा बदलना दूसरो के लिए खुदको ही,
दुनिया का तो दस्तूर ही है कामियां गिनवाना,
तुम तो पहल करो अपने आप को स्वीकार करने कि तुम जैसे हो वैसे ही...
-
बदलते वक्त का तो सिलसिला ही कुछ यूं होता है,
हर करीब शक्स का साथ बिछड़ना होता है,
शायद बदलते हुए वक्त की नुमाइश ही ऐसी होती है,
शायद तभी हर मोड़ पर जिंदगी बदलती रहती है....
-
झुकी नजरें
नजरें झुकी थी
चेहरे पर क्या नूर था,
उसकी सादगी में
एक अलग ही गरूर था...
-
झुमके और बिन्दी का
तो हर तरफ कहर है ,
मगर यह साँवले रंग की सादगी
अपने आप में जहर है!!-
Life is all about balance.
When we balance
recollections of the past
with responsibilities for
the future, we begin to
live wisely.
-
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर ,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर ...!-