दिल आज़ाद था उनका अफ़ग़ानिस्तान की तरह
हम कब्ज़ा कर बैठे बेमक़सद तालिबान की तरह-
तबाह ही करती जा रही हो तुम मुझे,
खुद को तालिबान और मुझे अफगानिस्तान
समझ लिया है क्या..??-
अफगान की अस्मिता तार तार कर गया तालिबान,
इस्लाम को इस्लाम के आगे बेबस कर गया तालिबान,
बर्बरता, क्रूरता की सारी हदें पार कर गया तालिबान,
इंसानियत पर हैवानियत हावी कर गया तालिबान...-
आसमानी बुलंदियों की ज़ंग में
थी रौंदी गई जमीं
देखी नहीं
शुष्क चट्टान से हृदयों ने
पलकों की कोर पर लिपटी हुई नमीं-
हम कैसे झूठ कहें कि तालिबानी सोच हमारे देश में पलती नहीं है ।
भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्ला जैसे नारे क्या इस बात का सबूत नहीं है।
Read caption....👇-
Indians won’t get a meal in Afghanistan.
Because there is Thali ban.
-
क्रूरता अभी आरम्भ हुआ है
हथियार ले घूम रहे तालिबान
देश छोड़ कर लोग भाग रहे है
लहुलुहन हुआ युध्द के मैदान
नारीयों का बुरा हाल हुआ है
बेहाल हुआ अफगानिस्तान
Read in caption⤵️⤵️⤵️-
ना पेपर लीक होने का भय,
ना 14 लाख रुपए देने का रिस्क
बंदे ने सीधी..
ट्रैफिक हवलदार की पोस्ट पकड़ी है 😂-