-Surbhi
-
सूर्य में सभी रंग समाहित हैं लेकिन यह हमें सफेद, लाल या पीला नजर आता है,
समृद्धि को भास्कर पर जल अर्पित करना बहुत भाता है...
भास्कर की सप्तरंगी किरणों में अद्भुत रोग नाशक शक्ति मौजूद है,
और औषधीय गुणों का अपार भंडार है...
तापन अनेक रोग कीटाणुओं का नाश करता है, दिनेश शरीर के सभी रोगों को हरता है...
ऋषियों मुनियों के अनुसार जिस घर में सूर्य का प्रकाश नहीं आता है,
वहां हमेशा डॉक्टर जाता है...
रविवार को सबसे पहले सूर्य को करें नमस्कार, आप सबका मंगलमय और खुशियों भरा हो रविवार।-
रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान...
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।-
न रखता इतनी पाबंदियां, लेकिन क्या करूं तेरा किसी और का होने का डर है।
-
𝐈𝐟 𝐤𝐚𝐫𝐧𝐚 𝐰𝐡𝐨 𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐚𝐫𝐢𝐨𝐭
𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚𝐫𝐦𝐬, 𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐯𝐢𝐧𝐜𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐤𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐚𝐭
𝐢𝐟 𝐡𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐮𝐦𝐛𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐚𝐭𝐡 𝐝𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐮𝐧𝐚𝐫𝐦𝐞𝐝
𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐨𝐰𝐧 𝐜𝐡𝐚𝐫𝐢𝐨𝐭 𝐨𝐛𝐯𝐢𝐨𝐮𝐬𝐥𝐲 𝐡𝐞 𝐢𝐬 𝐚 𝐠𝐥𝐚𝐝𝐢𝐚𝐭𝐨𝐫...-
अगर आम बोने से आम मिलते हैं,
और नीम बोने से नीम,
तो आओ लगाकर देखें फसल दुआ की
न कोई भूखा रहे,और न कोई यतीम
-
꧁जो जले थे हमारे लिऐ,
बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरो ने की थी साजिशें,
कुछ उजालों ने धोखे दिये.꧂
-
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
-
Jab maa hamare Sath hoti ....
Har pal accha hota hai...
Har sham suhani hot hai...
Maa ke Ashirvad se..
Samay bhi accha hota hai....
Bure waqt hat jate hai...
Or
Naya savera hota hai-