When we are sitting at home and
uploading the stories that we gonna
savour today,
There is a mother far away from us
who cry for a one time food to feed
her child to keep them alive,
There is a child who beg for a single
penny from everyone to escape
from starvation,
There is a father who wait for us to
throw the food so that he can finally
take the wasted leftovers at his home
to fill the empty stomach of his
younger one,
Yes, we are living in the world where
economic downfall and Covid-19
is getting attention till the core,
And the hunger and poverty are
still the minor issues that doesn't
matters at all...!!!-
छू लिया भारत ने नया मुकाम
चन्द्रयान पर
आज भी मेरे देश के कई बच्चे निवाला ढूँढें
कूड़ेदान पर ...
-
आज का जो समय है उसमे सबसे ज्यादा बुरी स्थिति एक मजदूर की है जो खेती से जीवनयापन न हो पाने के कारण शहर गया अपने जीवन की कीमत लगाकर कमाने लेकिन अब इस महामारी के कारण वह वहां भी नहीं जी सका सुकून से...तो फिर वह वहां से चल दिया अपनी जान बचाने को घर को ...इसमें भी कुछ ही घर तक पहुंचे और कुछ हिम्मत हार गए पहुंचने से पहले ही ...जो भी है आज एक मजदूर ने कहा ये रोकर की न ही गांव रहा अपना और शहर तो था ही नहीं कभी अपना...इस सब से इतना तो समझ आ गया कि ये भूख कुछ भी करा सकती है...
-
One night,
I had to long for food to eat
And the other morning,
I found a half ate chocolate
Well wrapped
Under my pillow because
"Santa leaves your gift under your pillow."
One night I knew how starvation feels like,
Other morning, I knew Santa,
Next minute, I knew my family.
-
'भूख'
सबसे सरल भाषा है और
'भूख मिटाना'
उस भाषा का
सबसे पेचीदा सवाल...!-
केवल उसकी
मृत क्षुधा ही
करती है विलाप
उस ग़रीब के
मृत्यु के क़रीब
जाने का......
मरने से पहले
मरती है कई बार
क्षुधा ग़रीब की-
Seema, eight years old.
Tried to pacify her three months old brother with a cup of water.
Hunger killed her father,
Mother out in the world somewhere.
Seema had no option but denial,
Denial of reality.
Fault of these two innocents-
they were born and that too in hunger.
-
कभी वो मासूम गरीब बच्चे की आँखें पढ़ी हैं,जो हजारों सपने लिए बैठा रहता है ..
पर पूरे होने की एक भी आशा नजर नहीं आती है,आयेगी भी कैसे,
परिवार की एक दिन की बेरोजगारी भी,भूखे पेट सोने को मजबूर कर देती है!!
कानून तो बना दिया गया ,भोजन को जीवन के अधिकार में मिला दिया गया ...
फिर क्यूं आज कितने ही लोगो को भूखे पेट सोना पड़ता है,
क्यूं इसकी विवशता में कितनो को जान गवानी पड़ती है !!
संविधान निर्माताओ के द्वारा संविधान में वो शक्तियां भी दी गई है सरकार को..
जिससे कि वे जनता की आकांक्षाओ को पूरा कर सकते हैं,
फिर क्यूं आज बेरोजगारी, भुखमरी जैसी समस्या बनी हुई है!!
-