राह आसान नहीं जिंदगी की,
फिर भी राह पर चलते रहना है..!!
जिंदगी की हर मुश्किल परिस्थितियों से आगे बढ़ते रहना है,
और हर मोड़ पर उन परिस्थितियों को हंसकर टालते रहना है..!!
हार मिले तो पश्तावा नहीं करना है, लड़ाई अपने आप से करते रहना है..!!
अपने आत्मविश्वास एवं कड़ी मेहनत के दम पर निरंतर कोशिशें करते रहना है..!!
जिंदगी की राह में सपने जो संजोए रखा है,
उन सपनों को साकार करने की उम्मीद बनाए रखना है..!!!
-
She won the district level.
Her mother was glad.
He won the international level.
No mother he had.
Wonder whose level
of happiness was more?
-
मंजिलों की चाह में, हमें यूँ ही सफ़र तय करना है.!
वक़्त की आंधियों से लड़कर, हमें निशाने पर तीर लगाना है..!!
होगी रुकावटें कई सफ़र में, हमें यूँ ही नौका पार कर जाना है.!
कुछ अनकहीं सी दास्तां सुनने को मिलेगा, उसे भी अनसुना कर जाना है..!!
समय निश्चित है, हमें समय के साथ समझौता कर आगे बढ़ना है.!
पल पल बदलते वक़्त में हमें, वक़्त के साथ ही रहना है..!!
जीत का जज़्बा लिए, हमें सफ़र पर चलते जाना है.!
एक नई उम्मीद, एक नई किरण के साथ, हमें मंजिल हासिल कर जाना है..!!
-
सरल स्वभाव मन है जिनका, प्रेरणा के धार हैं जो ।
लक्ष्य कैसे भी हो, धैर्य से कार्य किया करते हैं वो ।।
हिम्मत न हारते कभी, संकल्प बनाये रखते हैं जो ।
संघर्ष का पाठ पढ़ाकर, देश की शान कहलाते हैं वो ।।
किसी की प्रेरणा तो, किसी के लिए जुनून का धार बनाते जो ।
वही सतत् प्रयासों से ज्ञान कराकर, सत्कर्म का मार्ग दिखाते हैं वो ।।
अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से, अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं जो ।
वास्तविकता का आधार स्तंभ बनकर, परिश्रमी कहलाते हैं वो ।।-
मेरा Boot 👢 नाराज है कि तू कहां है!!
मेरी खुशियां 😃 उदास है कि तू कहां है!!
अरसा हुआ चांद ⚽ खिला नहीं है!!
मेरे ground 🥅 के आसमान में!!
तारों की आवाज है कि तू कहां है????
🤨🤨😔😔🤨🤨-
"🏸BADMINTON🏸"
Strings sewed on oval steel,
Fabricates the mighty racquets.
Delicate feathers of goose,
Carves the conical shuttlecock!
Lines segmented with stick,
Replaces flaggy equatorial net.
Gravels and tiny stones,
Decorates the rectangular court!-
In Life, you need experiences.
In Business, you need money.
In Studies, you need books.
In Profession, you need skills.
In Sports, you need energy.
In Relationship, you need love.
In Politics, you need power.
In Writing, you need YourQuote. ❤-
Milkha singh knows The Value of 1 Second.
He Had Lost the Race in a Second.
-