31 AUG 2020 AT 22:58
2 SEP 2020 AT 11:08
अब मन की बात नहीं मन की भड़ास निकाली जाएगी
इतने वर्षों से से हम विद्यार्थी जो सह रहे हैं हर बात बताई जाएगी
अब हम सबके मिल जाने से एक नई क्रांति आएगी
जब मिल जाएगा योग्य को उनका असली पद,तभी वोट भी दी जाएगी-
1 SEP 2020 AT 8:19
सरकार को कोई फिक्र नहीं |
नेता करने लगे मनमानी ||
मीडिया का शिक्षा पर जिक्र नहीं|
छात्र की पढ़ते-पढ़ते बितने लगी जवानी||-
5 SEP 2020 AT 8:14
शिक्षा ही है प्रथम ज्ञान ।
शिक्षा ही है वेद, पुराण।
शिक्षा ही है जीवन का दान ।
शिक्षा से ही रोशन ज़हान ।
बनें चाहें पुलिस, टी०सी० या डाक्टर महान ।
शिक्षक का ही है योगदान।।
(शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं)
#Happy TEACHER'S DAY
#teacherrecuriment2020
#speakupforteachers
@सुरभि धनगर@
-