तुम्हारे शहर का मौसम आज बड़ा सुहाना है..
तों फिर सोच लो चाय पर मिलने का अच्छा बहाना है..
-
मेरे अकेले की मोहब्बत काफी हैं,हम दोनों के उम्र भर साथ रहने के लिए....
तुम बस हाँ कर दो मेरा साथ देने के लिए...-
तुम्हें नहीं पता कितनी खास हो तुम
मेरी आती जाती हुई हर सांस हो तुम
मेरी प्रेरणा, और मंजिल तक पहुंचने की आस हो तुम
और क्या कहूं तुम्हारे बारे में मेरी सकारात्मकता का राज़ हो तुम-
हम महफ़िल में अपना हाले दिल सुना रहे थे..
और लोग उसे शायरी समझ के कह रहे थे..
वाह..... वाह.....-
कैसी दुविधा है ये.....
जिस देश को सम्पू्र्ण विश्व में कहा जाता हैं कृषि प्रधान
उसी देश में किसानों का है हाल बेहाल.....-
आंदोलन जीवी तब तब सामने आते हैं
तब तब अधिकारो का हनन किया जाता है
मानवता का दमन किया जाता हैं
करने फिर से मानव का उत्थान और जन कल्याण
(जय किसान)-
वादा करके तो हर कोई निभाने की कोशिश करता है
बिना किसी वादे के तुम निभाओ उम्र भर तो हम माने☺️😉-
धैर्य मूल्यो में शामिल किजिए
कल जोरदार जवाब दे सकें
इसलिए बस चुप रहकर मुस्कुराना सीख लिजिए-
आपका देशप्रेम, त्याग,साहस और वीरता देश की पहचान है
आप हिन्दुस्तान की आन,बान और शान है
देश के वीर सपूतों आपको सहृदय प्रणाम है
जय हिन्द,जय जवान🙏🙏🌸🌸-