Minakshi Chaudhary   (mini❤️)
286 Followers · 284 Following

अपने एहसास को शब्दों में पिरोना शुरू किया है..........
Joined 30 June 2020


अपने एहसास को शब्दों में पिरोना शुरू किया है..........
Joined 30 June 2020
18 MAY 2021 AT 16:43

तुम्हारे शहर का‌ मौसम आज बड़ा सुहाना है..
तों फिर सोच‌‌ लो चाय पर मिलने का अच्छा बहाना है..

-


15 MAY 2021 AT 13:42

मेरे अकेले की‌ मोहब्बत काफी हैं,हम दोनों के उम्र भर साथ रहने के लिए....
तुम बस‌ हाँ कर दो मेरा साथ देने के लिए...

-


14 MAY 2021 AT 20:29

तुम्हें नहीं पता कितनी खास हो तुम
मेरी आती जाती हुई हर‌ सांस हो तुम
मेरी प्रेरणा‌, और मंजिल तक पहुंचने की आस हो तुम
और क्या कहूं तुम्हारे बारे में मेरी ‌सकारात्मकता का राज़ हो तुम

-


14 MAY 2021 AT 13:06

हम महफ़िल में अपना हाले दिल सुना रहे थे..
और लोग उसे शायरी समझ के कह रहे थे..
वाह..... वाह.....

-


10 FEB 2021 AT 17:24

कैसी दुविधा है ये.....
जिस देश को सम्पू्र्ण विश्व में कहा जाता हैं कृषि प्रधान
उसी देश में किसानों का है हाल बेहाल.....

-


9 FEB 2021 AT 17:52

आंदोलन जीवी तब तब सामने आते हैं
तब तब अधिकारो का हनन किया जाता है
मानवता का दमन किया जाता हैं
करने फिर से मानव का उत्थान और जन कल्याण
(जय किसान)

-


9 FEB 2021 AT 15:35

वादा करके तो हर कोई निभाने की कोशिश करता है
बिना किसी वादे के तुम निभाओ उम्र भर तो हम माने☺️😉

-


9 FEB 2021 AT 11:30

धैर्य मूल्यो में शामिल किजिए
कल जोरदार जवाब दे सकें
इसलिए बस चुप रहकर मुस्कुराना सीख लिजिए

-


16 JAN 2021 AT 14:39

शक्ति हमेशा सहनशक्ति से आती है

-


15 JAN 2021 AT 14:54

आपका‌ देशप्रेम, त्याग,साहस और वीरता देश की पहचान है
आप हिन्दुस्तान की आन,बान और शान है
देश के वीर सपूतों आपको सहृदय प्रणाम है
जय हिन्द,जय जवान🙏🙏🌸🌸

-


Fetching Minakshi Chaudhary Quotes