पता नहीं क्या जादू हैं उसकी
आवाज़ मे जब से सुनी हैं एक
अलग सा लगाव हो गया है हमें उससे..!!-
बर्बाद हो कर कोई क़लम नहीं उठाता,
खुश हैं या गम में है,
ये बात उसका चेहरा नहीं दिखा पाता...-
सागर की गहराई रखना,
रिश्तों में थोड़ी सच्चाई रखना,
हम दोनों में तो न बन सकीं
अब उसका तो ख्याल रखना।-
आजमा कर देख लो,
कितना सब्र है मुझमे
मेरे अपनों ने मुझे आज़माया हैं,
तुम भी
आजमा कर देख लो,
मेरे उस खुदा ने मुझे आज़माया हैं,
तुम भी
आजमा कर देख लो,
ये वक़्त भी मुझे आजमा रहा हैं
तुम भी
आजमा कर देख लो,
और कितना आज़माओगे मुझे,
शायद पहचाना नहीं तुमने मुझे,
शायद पहचाना नहीं तुमने मुझे,
मैं वो नामुराद इंसान हूँ,
जो अपने इरादों से मुकरा नहीं।
देखना चाहते हो
अरे! देखना चाहते हो तो
आजमा कर देख लो मुझे।-
फूल आहिस्ता फेंको, फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
वैसे भी तो ये बद्-क़िसमत नोक पे कांटों की सोते हैं...-
कहना ही क्या...
ये नैन एक अनजान से जो मिले...
चलने लगे मोहब्बत के जैसे ये सिलसिले...
अरमां नए ऐसे दिल में खिले...
जिनको कभी मैं ना जानू...
वो हमसे...हम उनसे कभी ना मिले...
कैसे मिले दिल ना जानू...❣️😊-
कुछ लोग मिले थे इन राहों में
अजनबी बनकर,
फिर न जाने कब ये राहें
अपनी - सी लगने लगीं।-
कुछ गानों असर आजकल
सिर चढ़ कर बोल रहा हैं
मुझे नहीं मिला मोहब्बत में धोखा
फिर भी मुझे रुला रहे हैं।।-