मैं शायरा हुँ,
क़ब्र कि ज़मीन तक,चुम कर आ जाती हुँ,
लोग पूछते हैं हमसे,
ज़ख्म से खेल कैसे लेते हो तुम,
मैं नज़रे और पलके झुका कर कह देती हुँ,
अधूरी ख्वाइशों का नाम ही तो शायरा हैं|
-
लाल जोड़ी में मेरी सजनी तू बहुत प्यारी लगती हैं।
तुझे दुनियां की नजर ना लगे चल आ तेरी नजर भी उतार देते हैं।-
खुद को...
मनाने के लिए
हज़ार......
आइने देखें
फिर भी...
अक्स़ अधूरा है
मेरा....-
मुस्कुराते तो हैं लबों से,पर राज दिल में गहरा रखते हैं
जो दर्द छुपाना चाहते हैं, वो दर्द पर पहरा रखते हैं,
पढ़ लेना धुन कोई,चेहरे पे चेहरा रखते हैं !-
चलो टूटे हुए टुकड़ों को मिलाया जाए,
एक बार फ़िर से नया दिल बनाया जाएं।
इश्क़ हम भी करेंगे अब ज़रा संभाल कर,
किसी धोखा खाई लड़की से दिल लगाया जाए।।-
लोग कहते है अकेले आये हो अकेले जाओगे 😊
जानब आज दिल में ख्याल आया 🙊
पता है क्या? 😒
वो ये की दो लोगों के बिना कोई आया भी नहीं 😜
और चार लोगों के बिना कोई गया भी नहीं 🤗..
Arohi__♥️-
मैं एक शायर की शायरी हूँ,
जिस शायर ने मुझे लिखा,वो काफ़ी टूटा हुआ था|-
मुझ जैसे प्यासे को पानी दे जा
जाते जाते कोई तो निशानी दे जा
उम्र भर जिसे पड़ता रहूं तेरी याद में
हो सके तो ऐसी कोई कहानी दे जा-
मैं नफरत करू भी तो कैसे करू,,
मेरे दिल में नफरत करने के लिए जगह ही नहीं है
🙁🙁🙁🙁🙁-