Jab tum hume aise dekhte ho na
To mann krta tm pr kuch likhe
aur shayer bn jaye...-
कहानी नहीं, मै अपने जज़्बात लिखता हूँ
महोब्बत के चंद अल्फाज़ो मे बिकता हूँ
गर मिला हो दर्द किसी को किसी की चाहत मे
मै उस टूटे दिल के आईने मे दिखता हूँ
मै शायर हूँ इस गुमनाम शहर का
मोहब्बत की बदनाम गलियों मे गिरता और संभलता हूँ
-
एक बेटी
नारी के जन्म पे अभिमान करो जो
हर कष्टों से लडती है खुशियों की
बुनियाद है हर दुख मे भी खुशियाँ
लुटाती है किस बात का अफसोस है
माँ एक दिन होके बड़ी पापा का
सहारा बनूंगी बेटे से भी बढकर
आपका किनारा बनूंगी क्यो उदास
हो पापा आपका अभिमान बढ़ाउगी
उठा लो गोद मे नन्ही बिटिया को
खिलखिलाति हंस रही है नारी के
अस्तित्व को बचाना है माँ बोलो न
पापा से नारी का अभिमान बढ़ाना है
फिर से बेटी को अपनाना है घबडाओ
मत पापा बेटे से बढ़कर सागर का
किनारा हू खुशियाँ का बहार लाती है
बेटियाँ धबडाओ मत नाम रौशन करेगी
देश की बेटियाँ ..
-
शायर हूं जनाब टूटा हुआ मत समझना
लिखना तो बस मेरा शौक है तुम इसे
मेरी जिंदगी मत समझना
बिखर जाती हूं इन पन्नों पर मै अक्सर
लफ़्ज़ बनकर तुम इसे मेरे दिल की
रवानी मत समझना
लिख देती हूं जो दिल मै आता है
तुम इसे मेरी ज़िन्दगी की कहानी
मत समझना
शायर हूं जनाब प्यार का मारा
मत समझना
-
दिल का फ़किर हु ,
दुआ मे बस ,
मेरे हाथो में, तेरे साथ होने कि,
एक लकिर मांगता हु! ❣️-
कुछ इस तरह मैं तेरे साथ हो लेता हूं।
खुद के बाहों में रख कर सर, रो लेता हूं-
थी सांसे जिस्म में, फिर भी मर गया था वो।
छोड़ कर रूह वहीं, आगे बढ़ गया था वो।💔
-
Tere shayer hone ka kya fayeda ek yaar to manaya nhi jaata tum se.
-
एक शायर की कलम को कभी मत आंकना साहब✍😎
की हस्तियां बना सकती है तो मिटा भी सकती है😏😎-