हमारा हंसना भी एक मजबूरी है।🥀🖤
-
ज़िन्दगी इतनी लम्बी है कि,
चलके 🚶♀देखना मुशकिल है,
इसलिए ज़िन्दगी कि भाग दोड़ जरूरी है!🏃♀❤-
चदं घन्टो की ये शाम , पुरे दिन की सैर फिर एक बार करवा जाती है ,
ओर,
भुलाई हुई बाते फ़िर एक बार रात को याद आती हैं !💔-
Kahta rha tu ki ...
Nhi kr payi mujhe hasil ,
Mere bhole naath ne kaha tha,
ki pagli ye nhi h tere kaabil ,-
गलत है ये इंतज़ार सिर्फ़ शाम का, ❌
शुरूआत एसी करो कि, 💪
तुम्हारे सोये चहरे पर, 😪
सुबह की चमकती धुप तुम्हारे होसले जगाये, 👍
दोपहर का पसीना तुम्हारी मेहनत मे रंग लाये,❤💙🧡
ओर शाम की ये ताजी ठंडी हवा तुम्हारी ज़िन्दगी का सुकुन बढ़ाये।💕💆♀-
ढलते हुये दिन के अंत में, 🌇
मेरे उदास मन कि शुरुआत हो जाती है, ☹️
मेरी आँखो के नज़ारो में नमी आ जाती है,
जब जब ये कम्बख्त शाम हो जाती है।🌇
इस शाम से मेरा बहुत अच्छा तालुक है,😉
क्युकि मेरा मन इसके होने से भावुक है,😌
इसकी हवाओ मे एसा कुछ खास है, 🙃
क्युकि इसे मेरे जज्बातो का अहसास है।😊-
दुआ में मन्नत
ओर ख्वाब मे जन्नत,
गरिब को आसानी से हासिल हुआ अन्न,
ओर एक रोमियो को अपना खोया हुआ मन,
अगर इतने आसानी से मिल जाते तो शायद
दुनिया में काश शब्द ही ना होता! ❣️🤞-
हमारी खैरियत पुछनॆ कि,
अहमियत नही कि उन्होने,
इश्क़ किआ तो बड़ी सहुलियत से उन्होने,.
मानो मांगा हो मुझे बड़ी शिद्दत से,
ओर निभाया ऎसे जैसे,
रब ने लिखा ही ना जो मुझे उनकी किस्मत में! 💔-
दिल का फ़किर हु ,
दुआ मे बस ,
मेरे हाथो में, तेरे साथ होने कि,
एक लकिर मांगता हु! ❣️-