मेरा यकीन करो मुकम्मल होगा,
चाहे इश्क एक तरफ़ा हो या दो तरफ़ा|-
Kabhi kehna zaruri nahi samjha
Fikar tumhari aaj bhi hai
Aankhon ko tere deedar ka
Intezaar aaj bhi hai
Yun to tanhayi achhi lagti hai hame
Magar tere sath hone ki
Chahat aaj bhi hai-
तेरी बातों पे हम दिल हार जाते है ...
तेरे ख्वाबों को देखकर हम अक्सर मुस्कुराते है ...
अजीब सी दिल्लगी है तू जब भी मिलता है हम तुझपे दिल वार जाते है...-
रक़ीब का सहारा लेकर हमें भुलाने की कोशिश नाकाम हो जाएगी ....
तसल्ली रखिए बातें आपकी भी सरेआम हो जाएगी....-
निगाहें तलाश रही है तुझे दिल चाहता है दीदार कर लूं..
आ मेरे गले लग जा तुझे फिर से प्यार कर लूं..-
निशब्द होकर भी तुकबंदी कर रहा हूं ..
मै कवि हूं एक कविता सत्य पर ला रहा हूं ..
तुम्हारे मनोभावों को शब्दों में उतार रहा हूं ..
मै कलम से ज़िन्दगी बयान कर रहा हूं ..
मै कवि हूं एक कविता सत्य पर ला रहा हूं ..
ज़िन्दगी के मोड़ो को स्याही से पन्ने पे बना रहा हूं ..
जानकारी ज्यादा नहीं फिर भी सत्य झलका रहा हूं..
मै कवि हूं एक कविता सत्य पर ला रहा हूं..-