sabar karo ye samay sab badal degaa
gum hai toh khushiyan aayengi
aur khushi hai toh gum bhi toh aanaa hii hai-
❤️ 4500+ Dil-se जुड़ने वाले
🎁 Custom Shayari | PDF Bo... read more
भारी बात –
बीते हुए वो जीवन की घड़ियाँ,
अब भी दस्तक देती हैं ख़ामोश रातों में।
कभी हँसी की गूंज, कभी रोने की आवाज़,
जैसे हर लम्हा कह रहा हो –
“ये सब मेरे लिए अब एक भारी बात है।”
कभी माँ की गोद का सुकून,
कभी नानी के घर की मीठी कहानियाँ,
कभी पापा की ख़ामोशी,
तो कभी भाई-बहन की लड़ाई में छिपा प्यार…
ये सब लम्हे, दिल की गहराइयों में
किसी भूले हुए गीत की तरह जिंदा हैं।
और जब ये सब यादें,
धीरे-धीरे दिल में चलने लगती हैं,
तब एहसास होता है—
हर याद, हर कहानी, एक भारी बात है।
#bhaari_baat
#ankitgurjar009
bahut jald aap sabke liye behtreen album-
मेरे जीवन का तुम वो हिस्सा हो ,,
जिसे में कभी खोना ही नहीं चाहता ।।
क्योंकी तुम्हारी वजह से ही जीवन में
मेरे हर एक पल में खुशियां शामिल हुई ।।
हर एक पल में मेरे जीवन में सुकून मिला ,,
तुम हो साथ मेरे तभी कुछ करने का मुझे
किसी लम्हे में बस एक दिल में जूनून आया ।।
तुम्हारे बिना में सच्ची में कुछ नहीं हू यारा ,,
संभाला भी मुझे मेरे हर लम्हे में बस तुमने ही ।।
हौसला बढ़ाया दिल में मेरे बस एक तुम्हे ही ,,
तुम नहीं रहते ना जिस लम्हे में बस जान निकल
ही जाती हैं मेरी तो उस लम्हे में पल भर के लिए।।
तुम्ही से सब कुछ मेरे लिए तुम्हारे बिना कुछ नहीं ,,
तुम होते पास मेरे तो मुझे कभी कोई दुख ही नहीं।।
-
रिश्ता ये अपना न जाने कितना गहरा ,,
काफी प्यारा लगता ए हस्ता हुआ ये चेहरा ।।
तुमसे ही जीवन में मेरे हुआ बस ये सवेरा ,,
बिन तेरे हर लम्हे में महसूस होता है काफी अंधेरा ।।
बिन तेरे हमको तो हर कही बस मुश्किल लम्हों ने घेरा ,,
कोई और ना ए मेरे दिल मैं , दिल में मेरे बस एक तेरा बसेरा ।।
-
https://t.me/+_FMs7c7K5bIzMzk1 ye meraa telegram group create kiyaa hai jisse pahle 10 follower ko milegi sabse best 5 shayari apke mann kii baat meri kalam ke saath
-
खुद से भी ज्यादा हमे तुम्हारा ख्याल है ,,
बिन तुम्हारे हमारा आज कल बुरा हाल है ।।
दिल में मेरे तुम्हे लेकर चलता सवाल है ,,
संग तुम्हारे जीवन में हर लम्हा आया कमाल है ।।
मेरी हर मुश्किलों में बनके खड़ी हुई मेरी तू ही डाल है ,,
तेरे आगे सब सही वरना दिल में ख्यालों का बस जंजाल है ।।
-