If I am a bird,
Your arms are my nest,
The warmth of the sun,
The epitome of solace,
Heaven on earth.
The nest I've woven
With love, with time, with patience
Just to leave it everyday,
I fly, I fly high
With power, with courage, with responsibility,
All by my little wings
In search of food
In hope for survival
I leave it everyday
And
I fly, I fly high
Dealing with predators,
difficult to hide from
Dealing with wounds
difficult to heal from
I fly, I fly away
only to come back,
over and over again
to the nest I've woven
with love, with time, with patience.-
तो कभी अल्फाजों का ज़ोर है।
ये जो दूर से गुमसुम हसता लिबास ह... read more
I can never hate you in this lifetime
I can just hate myself,
To love you this much.-
Let me hold you tight,
Replace the hope in my eyes
With your spark all over me
For I can see myself falling,
This time, with courage
I can see the magic you have,
You owe me like Noone else.
Stop holding the grudges inside,
I'm here to listen,
I'm here to stay.-
गुज़रता ये वक़्त गवाह है
कुछ एहसास सिर्फ़ ख़ूबसूरत होते है
जिनके ना मायने होते है, और ना कायदे..
होता है, तो सिर्फ एक ऐसा सुकून,
जो उम्र भर की तलाश के बाद नसीब हुआ हो!
एक मंजर ऐसा, जो देखे कोई,
तो देखता रह जाए,
मानो अरसो बाद एक सूखा पत्ता, ओस की बूंद के करीब हुआ हो!
गुज़रता ये वक़्त गवाह है
कुछ एहसास सिर्फ़ ख़ूबसूरत होते है
जिनके ना मायने होते है, और ना कायदे..
जब चेहरे से धूल हटती,
और हर दुआ कुबूल होती दिखाई दे!
जब छूती हवाएँ भाने लगे,
और दिल में दबी हर आवाज़ सुनाई दे!
इससे कीमती होगा भी क्या अब,
जब.. वक़्त भी तुम्हारा हो
और दिल में ज़ज्बात भी..
हर घड़ी इंतजार भी हो
और हसीन मुलाकात भी..
गुज़रता ये वक़्त गवाह है
कुछ एहसास सिर्फ़ ख़ूबसूरत होते है
जिनके ना मायने होते है, और ना कायदे!
-
कितने खुशनसीब थे हम,
जो क़िस्मत ने ये मोका भी ना दिया हमे
वरना सुना है मैंने
आख़री मुलाकातें तकलीफ़ बहुत देती है!-
एक तूफान आसमान में था
तो एक कहीं ज़हन के अंदर,
कभी तबाही मचाती लहरों सा मंजर था,
तो कभी शांत समंदर।
घनघोर घटा की ओड में, ना जाने कितने ज़ज्बात उमड़े,
आखिर डगमगाते क़दमों को केसे संभाला जाता..
ख्यालों के कहर ने कुछ इस तरह जकड़ रखा था,
दिल के बोझ को आखिर केसे उतारा जाता..
कुछ यादें साथ, कुछ वक्त बाद
मेघ भी बरसे,आखें भी नम हुई ।
बिखरने ही लगे थे,कि आया एक ख्याल और,
आखिर पत्ते भी तो तरसे, कुदरत की साज़िशें कहाँ कम हुई।
फिर मुझे क्या हुआ है..
अगर टूट जाना इतना बुरा हैं,
तो टूटे टुकड़े समेटना भी तो ख़ूबसूरत है।
हैं दर्द बिखरने में माना, पर फिर जुड़ना भी तो हसीन हैं
सिर्फ नज़रिया बदलकर सोचने की ही तो ज़रूरत है! 🥀
-
जला होगा दिल भी,
जब तूने वो पहला खत जलाया होगा,
कांपे तो होंगे हाथ,
जब तूने किताबों से गुलाब हटाया होगा,
कितने प्यार से छुपाया करती थी नाम मेरा,
आँखों में अश्क तो आए होंगे,
आखिर देने वाला भी तो याद आया होगा!
-
In the end,
I realised,
It was never me.
It was me,
pretending to be you, everytime.
So I Shake away the terrible memories,
And the arms which make me feel fragile,
I left those grudges behind,
To look in the mirror,
Introspected every second,
To cherish the divine
And I fell,yes, I fell again,
But this time,
It's me.
Just me.
-
In the end,
I realised,
It was never me.
It was me,
pretending to be you, everytime.
So I Shake away the terrible memories,
And the arms which make me feel fragile,
I left those grudges behind,
To look in the mirror,
Introspected every second,
To cherish the divine
And I fell,yes, I fell again,
But this time,
It's me.
Just me.
-