Aaj Ek Bahut Hi Dardnak
Khayal Dimag Me Aaya Ki
Mere Phone Ki Bhi Setting Hai
Par Meri Nahi..🤪🤪-
कभी सोचा है तुमने वो पागल लड़का..
इतना हक़ क्यों जताता है..!!
प्यार करता है तुमसे...
पर शायद अपना प्यार
सही से जता नही पाता है....!!
तुम खुद ही समझ जाओ उसका प्यार,
वो बोल नही पाता है.
तकलीफ होती तो उसे भी है...
लेकिन तुम्हारे आगे अपनी
तकलीफे भूल जाता है...।।😕
तुम खुद ही समझ जाओ उसका प्यार,
वो बोल नही पाता है..!!☹️
तुम हो उसकी जिंदगी ...
ये तुमको समझ न आता है..!!
हो गीले शिकवे उससे तो बोल दिया करो....
बेचारा भोला है गलती से गलत हो जाता है...!!☹️
तुम खुद ही समझ जाओ उसका प्यार,
वो बोल नही पाता है..!!-
दूसरे देशों में : चलो डेट पर चलते हैं
अपने देश में : बाजार आउंगी मम्मी के साथ
तब मुझे देख लेना !!
😂💯-
मोहब्बत तो अचानक ही हो जाती है..
"जनाब"
इरादे से जो करते है,,
उसे तो
"Setting"
कहते है ..!!-
क्या करोगे तारो का,🙄
और क्या करोगे सितारों का,🤔
लड़की ऐसी पटाओ ,😉
जो मन जलाए हजारों का!!😎😎-
ऐ ज़िन्दगी मेरी भी setting करा दे
Fix हो जाऊँ कहीं ऐसी dating करा दे
-
जब हम फ़ोन की by default setting
नहीं रहने देते है
उसे अपने हिसाब से बदल देते है
फिर अपनी life को by default क्यों रहने दे-
Pyar Ki Koi Umra Nahi Hoti Hai Aaj Kal Ke Baccho Ne Ye Baat Kuch Jyada Hi Seriously le li hai
14 saal ke baccho ki bhi setting hai.-
क्या आपकी स्याही मे इतना दम नहीं,
की लोग आपकी सुन्दरता पे गौर कर रहे हैं ।
शायद लोगों के आखों मे आकर्षण का परदा है,
जिसके मायने दूर से कुछ 'और', और पास से कुछ 'और' हो जाते हैं । ( read in caption)
-
Can we relate our lives with the rising sun and the setting sun?So yes, we can! because the rising sun brings a lot of problems. So on the other hand, the setting sun tells us that no matter how big the problem is, it does end.
-