सुकून की तलाश में मै फिरी इधर उधर,
थी मगर जहां छिपी गई नहीं वहा नजर।
ज़िन्दगी अब तू बता तुझे कैसे जिया जाए,
मार दिया जाए या तुझे छोड़ दिया जाए!!??-
Zindagi me bahut tarah ke log hote hai,
Kuchh tamasha bnane wale or
Kuchh khade hokar tamasha dekhne wale....-
वो छुप छुप कर वार करते है,
हर दिन एक नया एलान करते है।
ज़रा बच के रहना क्यूंकि इसे वो
" सच्चा प्यार कहते हैं।"-
आज मेरा इस पूरी दुनिया से एक सवाल है,
क्यों एक लड़की होना इस देश के लिए बवाल हैं?
क्यों लड़कियां हर जगह गलत समझी जाती है?
अपनों के भीड़ में भी वो हमेशा खुद को अकेली पाती हैं।
क्यों लड़कियों को हर जगह बदनाम किया जाता है?
गलती ना होते हुए भी उनसे सवाल किया जाता है!
बेबुनियाद इल्जाम लगा कर,क्यों हर बार उन्हें सरेआम नीलाम किया जाता है?
तुम गलत हो, तुम गलत हो का टैग क्यों हर बार उन्ही के नाम किया जाता हैं?
वैसे लड़कियों को हमेशा गलत साबित करने की प्रथा बहुत पुरानी है,
याद ही होगा आपलोगो को 'श्री राम और सीता' की भी एक अनमोल कहानी हैं।
जब सीता को राम की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब,
कुछ लोगो के लांछन लगाने से सीता को छोड़ दिया
ना सोचा ना समझा उन्होंने भी पवित्र सीता को रावण से जोड़ दिया।
क्या उच्च विचार थे उनके जो कुछ मिनटों में ही अपना रुख प्यार और सम्मान से,
नफ़रत की तरफ़ मोड़ लिया।
वो सीता माता भी एक लड़की थी,
जो खुद को सही साबित नहीं कर पाई थी
और अंत में जंहा से जन्म लिया था, उसी धरती में फिर से समाई थी।
तो मेरा कहना बस इतना है,
कि लड़कियों की क़ीमत एक बूंद पानी जितना हैं।
रोना हंसना सब तो ड्रामा ही है,
कुछ भी कर लो दुनिया बोलेगी ये तो एक कारनामा ही है।
आज भी यहां के कुछ लोग बेटी को जन्म देना एक पाप समझते है,
लड़कियां कुछ भी कर ले, लोग उन्हें आस्तीन का सांप समझते हैं।!!
-
Pta hai meri khasiyat??
Zindagi ko barbad karne me,
koi kasar nahi chhoda,
Tukda tukda karke khud ko jor rahi thi,
Lekin phir se maine,,
aj khud ko hai toda..-
रोते हुए को हंसा दे,
दिल के दर्द को चुटकियों में भगा दे।
वो मां का ही तो प्यार है,
जो हर मुश्किल को यूं सुलझा दे।
जब भी आंखो में आंसू आए,
उसका आंचल उड़ता हुआ मेरे पास आ जाए।
भूख लगने से पहले,
मेरे सामने प्लेट में खाना आ जाए।
वो मां का ही तो प्यार है,
जो मेरे जीवन के हर पल को खुशनुमा बनाए।
हमारी आम सी ज़िन्दगी को भी खास बनाती है,
हम इस दुनिया में कितने खास है,
हर रोज ये महसूस कराती है।
कितना अनमोल है ना 'मां का प्यार'
जो एक नहीं दो - दो घर को खुशियों से महकाती हैं।
हम एक बार गलत रास्ते पर जाते है,
तो दूसरी बार अगर हम जाने की कोशिश भी करे तो,
अपनी मां को हम उस रास्ते पे खड़ा पाते हैं।
मां का प्यार ईश्वर का वरदान हैं,
उनके प्यार के बिना ज़िदंगी शमशान है।
'मां का प्यार ' सदा मेरे पे बना रहे यही मेरी पहली और आखिरी इच्छा हैं,
जब भी कभी लगे तुम्हे मां का प्यार कम हो गया तुम्हारे लिए,
तो डरना मत क्यूंकि वो तुम्हारी परीक्षा है,
अंत अंत तक साथ देना उनका, क्यूंकि एक मां का प्यार अपने बच्चो के लिए कम हो जाए
इतनी बुरी भी नहीं उनकी शिक्षा हैं।
-
Even that day my mother told me,baby don't go to that garden.And she got used to her work.And I was stubborn. I went to that garden again.It was a very dense garden.I was a child 4 years old. I loved the red flowers of that garden.And as soon as I caught a red flower that day, I was bitten by a big bee.He was very poisonous and I fainted.Then my mother came looking for me. Seeing me unconscious, she started crying and lifted me in her lap and hugged me.Then my sister also came there and told Ma to take me to the doctor quickly.Then she took me to the doctor and got me treated.And I got well.
-
Meri zindagi ko mukammal kar de,
Sun le meri guzarish aye hamsafar,
bin wajh muskurane ki musalsal
Wajh de.-
"अंधेरा" हमे बहुत कुछ सीखाता हैं,
नई नई मुश्किलों से अवगत कराता है।
"उजाला" उन मुश्किलों से
लड़ने कि ताक़त देता है,
ज़िन्दगी को नई दिशा दिखा कर,,
हमे फिर से चलना सीखाता हैं।
"अंधेरा"की अपनी पहचान है,
"उजाला"हमारे विजय की शान है।-