कि बदल रहा हूँ,
न मन है हसने का, न हसाने का
न खयाल है आने का और जानें का
एहसास न था इस कदर बिखर जाउगा
चौराहे में खड़ें सोचूँ किधर जाउगा
कह कर करना आता है, बात पुरानी है
जिदंगी के हर कदम में नई कहानी है
(Part 1)-
Kush rahna meri aadat,khus karna meri
hobby.
J... read more
लिखना तो चाहता हूं .
फिर सोचा जाने दो......
बस इतना पता है, डूब रहा हूँ-
किया इंतजार तेरा, पर अज़ीब तेरी कहानी थी।
हर बात कही मैंने, हर बात तेरी मानी थी।।
अब याद मत दिला उन दिनों की,
जब दिन खूबसूरत, और रात सुहानी थी।।-
कि जाम क्या चीज है, आज पियोगे कल उतर जाएगी ।
नशा तो हमे आपका है , इक न इक दिन कत्ल कर जाएगी ।।-
कि मैं शुक्रगुजार तेरा, कुछ सिखाने के लिए ।
दूरी जरूर है तुझसे , पर पास आने के लिए ।
ईश्वर ने तुझे तराशा बहुत प्यार से है ,
शायद मुझ पागल से मिलाने के लिए ।।-
मैं पहेली बना कर बैठा था की प्यार क्या चीज है,
उत्तर ढूंढ ही रहा था कि, उसने तो पहेली ही बदल दी ।
स्तब्ध रह गया, क्या इक मुलाकात काफी थी,
पर मै, पत्थर स, समझ न आया तेरा उत्तर ।।
-
चल आज कुछ तूफानी करते हैं,
खून को आज फिर पानी करते हैं।
सपने तो बहुतों ने देखा है,
चल आज सपनों से मनमानी करते हैं ।।
चल आज कुछ तूफानी करते हैं ।
हम उन कायरो में नहीं, जो लहरों से डरते हैं,
एक ही साँस में समुद्र सुखा दे,
वो जज़्बा रखते हैं ।
चल आज फिर कुछ तूफानी करते हैं ।
-
बहुत खूब मेरे आशिकों,
16,17 और 18 की उम्र में तुम्हें प्यार हो जाता है,
फिर तुम्हारे दिल टूट जाते है, और उसी के बारे मे
सोचते रहते हो, और कहते हो कि मैंने तो सच्चा प्यार किया था,जब तक शादी नहीं हो जाती। वाह ....
-
मेरे जैसे single के लिए ए platform बहुत अच्छा है
कम से कम comment ka reply तो मिल जाता है
😁😂😂❣🥰-
जीतने का मज़ा तभी आता है ,
जब सब आपके
हारने का इंतज़ार
कर रहे हो।।
-