If I could go back in time,
I would start living for myself.-
All great leaders have understood that their number one responsibility was
for their own discipline and personal growth.-
The best solution for self-development is
to "introspect" every day.-
गिर जाऊँ ग़र मैं तो बेशक़ उठा देना
पर यूँ ही मेरा कभी सहारा मत बनना।-
गुज़र गए है दिन कुछ ऐसे
कैलेंडर के पन्ने बदलते है जैसे।।
लो आ गया है वो दिन भी आज
जब किए सवाल खुद से कुछ खास।।
उम्र की किताब में फ़िर बढ़ा एक पन्ना
क्या किया अब तक तू खुद से ही सुनना।।
सोच लिया अब जो हुआ सो हुआ
आगे अब करना है खुद से कुछ नया।।
फिसल गया समय रेत सा ऐसे
हंथेली में ना टिकता पानी है जैसे।।
करनी है अब कुछ नई शुरुआत
लेकर आना है अब परिवर्तन की आग।।
बननी है एक वजह औरो के मुस्कान में
बन जाऊ एक हिस्सा उनकी दुआओं के ज़ुबान में।।
अब इस जन्म को सार्थक बनाना है
खुद का स्वार्थ छोड़ अब आैरो के काम आना है।।-
जितनी मेहनत आप दूसरों का,
ध्यान पाने के लिए करते है
उतनी मेहनत अगर आप खुद को,
बेहतर बनाने में लगाते है
तो लोगों के पीछे आपको नहीं
पर वे आपके पीछे भागेंगे l-
If we start focusing on self development, instead of focusing on finding loopholes in others believe me the outcome would be much better.
-