मुझे कुछ माँगना होगा तो मैं ,
सब्र, शांति, संतुष्टि माँगूंगी ...
मुझे लगता है कि अगर ये तीन तत्व मेरे
साथ रहेंगे तो मै चाहे जीवन के जिस भी ,
" दशा या दिशा " में रहूं खुश रहूंगी !!
क्योंकि मुझे किसी से ज्यादा नहीं चाहिए
चाहे वह प्यार हो , सम्मान हो
या समय ही क्यों ना पर हाँ जितना मेरे हिस्से का है उसमें से थोड़ा भी कम नहीं चाहिए ...
अब तक तो एक बात समझ आ गयी जीवन में
"sabar 💫" करना आना चाहिए क्योंकि चाहे कोई भी हो वक्त के साथ सबको सबकुछ मिलता है हाँ थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है पर उदास नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर कम मिला तो ज्यादा भी मिलेगा और जिसको ज्यादा मिला उसको उसको कम भी मिल सकता है क्योंकि
देने वाला सबको उसके हक मे जितना होता है देता है तो खुश रहो ना यार जिंदगी ही है
रुलायेगी तो हसायेगी भी !!💛💫
-
When I was a child,
I used to watch the moon
Playing hide & seek with the clouds.
And doubt the scars it got.
Now, as I look
I noticed one thing.
It still got those scars
Unruffled all these years
Shining brightly as ever.
-
मोहब्बत तो देखो कोहरे की,
रात भर चांद को आगोश में लेकर बैठी रहीं।।
और सुबह चांद के जाते ही,
ओस की बूंद बनकर बरस पड़ी।।-
रोज़ शाम का यूँ ढल जाना,
तारों का जुगनू बन इतराना,
घंटो बैठ आसमान को तकना,
और देख हमें चाँद का इठलाना,
शरमा के फिर बादलों में छिप जाना।।
हर किस्से का एक सा अफसाना,
एहसास हर बार हैं नये,
पर चाँद वही पुराना।।-
तारों के कुरबत में खलल डालने,
देखो आज फिर निकला है चांद अंधेरे में।।-
Then, the poise hit me off
Now I fall for your every hue
Is it the Invisible thread
that connects me to you
Or some magic wands play
-
और क्या सबूत दूं की चांद को भी मोहब्बत है मुझसे ,
भला यूहीं क्यों फिर हर शाम, चांद मेरी खिड़की के सामने आ जाता है।।-
The night you are afraid off also holds the moon you crave for..!!
Choose...!!!-
क्या होगा जो कभी चाँद उतर आए मेरे आँगन में??
फिर जंग छिड़ जाएगी मेरी उन तारों से ,
चाँद को अपने पास रखने के लिए।।-
She was like a moon.
Sometimes dark,
And sometimes noon..
Sometimes behind clouds,
And sometimes thunder loud..
Sometimes surrounded by stars,
And sometimes between bars..
She was like a moon.
Sometimes dark,
And sometimes noon..-