QUOTES ON #SELENOPHILE

#selenophile quotes

Trending | Latest

मुझे कुछ माँगना होगा तो मैं ,
सब्र, शांति, संतुष्टि माँगूंगी ...
मुझे लगता है कि अगर ये तीन तत्व मेरे
साथ रहेंगे तो मै चाहे जीवन के जिस भी ,
" दशा या दिशा " में रहूं खुश रहूंगी !!
क्योंकि मुझे किसी से ज्यादा नहीं चाहिए
चाहे वह प्यार हो , सम्मान हो
या समय ही क्यों ना पर हाँ जितना मेरे हिस्से का है उसमें से थोड़ा भी कम नहीं चाहिए ...
अब तक तो एक बात समझ आ गयी जीवन में
"sabar 💫" करना आना चाहिए क्योंकि चाहे कोई भी हो वक्त के साथ सबको सबकुछ मिलता है हाँ थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है पर उदास नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर कम मिला तो ज्यादा भी मिलेगा और जिसको ज्यादा मिला उसको उसको कम भी मिल सकता है क्योंकि
देने वाला सबको उसके हक मे जितना होता है देता है तो खुश रहो ना यार जिंदगी ही है
रुलायेगी तो हसायेगी भी !!💛💫


-


14 MAR 2020 AT 23:04

When I was a child,
I used to watch the moon
Playing hide & seek with the clouds.
And doubt the scars it got.
Now, as I look
I noticed one thing.
It still got those scars
Unruffled all these years
Shining brightly as ever.

-


15 JUL 2019 AT 11:31

मोहब्बत तो देखो कोहरे की,
रात भर चांद को आगोश में लेकर बैठी रहीं।।
और सुबह चांद के जाते ही,
ओस की बूंद बनकर बरस पड़ी।।

-


31 MAY 2020 AT 21:48

रोज़ शाम का यूँ ढल जाना,
तारों का जुगनू बन इतराना,
घंटो बैठ आसमान को तकना,
और देख हमें चाँद का इठलाना,
शरमा के फिर बादलों में छिप जाना।।

हर किस्से का एक सा अफसाना,
एहसास हर बार हैं नये,
पर चाँद वही पुराना।।

-


4 DEC 2019 AT 22:43

तारों के कुरबत में खलल डालने,
देखो आज फिर निकला है चांद अंधेरे में।।

-


8 OCT 2020 AT 9:11

Then, the poise hit me off
Now I fall for your every hue
Is it the Invisible thread
that connects me to you
Or some magic wands play

-


19 MAR 2022 AT 20:24

~•|| Werifesteria ||•~

As the flowers bloom in distant mountains,
And winter fades away in cherries of spring,
Poets become luftmensch of sweet limerence,
To word the epiphany of life lingering...

Sit on those white stones lying beside
The little stream burbling through fairy-green woods,
She will sing to you songs of empyrean meads,
Where angels spray love as livelihoods...

And if the moon prances, along vesper,
Like Eric and Ariel of a nixie fantasy,
Close your eyes in eternal serein,
As night flakes out on wild ecstasy...

-


1 JUL 2021 AT 21:40

और क्या सबूत दूं की चांद को भी मोहब्बत है मुझसे ,

भला यूहीं क्यों फिर हर शाम, चांद मेरी खिड़की के सामने आ जाता है।।

-


25 JAN 2018 AT 23:12

The night you are afraid off also holds the moon you crave for..!!
Choose...!!!

-


23 OCT 2020 AT 23:49

क्या होगा जो कभी चाँद उतर आए मेरे आँगन में??


फिर जंग छिड़ जाएगी मेरी उन तारों से ,
चाँद को अपने पास रखने के लिए।।

-