अगर हमें परिवर्तन लाना हैं
तो शुरू करनी पड़ेगी
देखा India
सीखेंगा India
-
हम बोल तो देते हैं
सूखा कचरा - गिला कचरा
...
मगर क्या सच में जानते भी हैं,
कौन सा सूखा कचरा है और
कौन सा गिला कचरा??-
Girlfriend ke nam par paid lagao...
Kasam se Kabhi bhi break up nhi hoga....
Clean india green india🌳🌳-
स्वच्छ भारत में सिर्फ घरो और आस पास की ही सफाई न करे असली स्वच्ता तो तब आएगी जब हम सब अपने दिल और मन को साफ़ करेंगे.
-
सरकारी योजनाओं का उद्देश्य हम सब को लाभ प्रदान करना है। स्वच्छ भारत के तहत देश में शौचालय का निर्माण हुआ। आपने देखा होगा लगभग प्रत्येक गाँव,कस्बा,शहर में शौचालय का निर्माण हुआ है...
क्या कभी आपने वो शौचालय उपयोग में लिया है जरा सोचिये??? आपने इतना जरूर ध्यान दिया होगा ही अपने यहाँ शौचालय बने हुए है और वो बदहाल रूप में है...किसी मे पानी की कमी,किसी का दरवाजा टूटा हुआ है,किसी में नल गायब है तो,किसी मे अन्य समस्या है। इसका तात्पर्य साधरण शब्दों में यह ही हम सरकार की योजनाओं से जुड़ना नहीं चाहते है अगर हम सरकार की योजनाओं से जुड़ना चाहते तो शौचालय बदहाल नहीं होते। हम सरकार की योजनाओं पर बेफालतू में टीका-टिप्पणी करते रहते है। सार्वजनिक संपति आपकी ही संपत्ति है इसके साथ तोड़-फोड़ ना करें। सरकारी संपति के साथ जो तोड़-फोड़ करे उन्हें आप पुलिस के हवाले करें। सरकारी संपति को सहज कर रखें सरकारी संपति को सहज कर रखना ही सर्वोच्तम देशभक्ति है।
विश्व शौचालय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
कचड़े का सही निपटारा होता है...जहाँ,
स्वच्छता का पिटारा खुलता है...वहाँ।-
चले मिलके भारत को स्वच्छ बनाए
हर एक सदस्य को स्वस्थ बनाए
चले सब को स्वच्छा का पाठ पड़ाई
हर एक को सफ़ाई का महत्व बताई
चले अपने कदम स्वच्छा की ओर बड़ाई
और अपने आप को स्वस्थ बनाए
चले देश मै स्वच्छा को कायम रखे
और खुशहाल अपना जीवन रखे
चले सब मिलके स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत बनाए.
-