हम पथर तेरे लिए हो भी गय तो क्या,
कौनसा तुम हमें पिघला देने वाले हो-
Suno
💝Hm Tumhare h Tumhare sanam🙈 pr
Tum naa Jaane Kiske ho 🤭
Besharm 😝🤭🤭-
हमें तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहा दम था
हम तो अपनों को भी
संभाल लेते लेकिन
हमारा तो सनम ही
बेवफा निकला।-
कसम गंगे मैया की
जब छोड़ जाओगी
दिल थाम जाएगा सांसे रुक जाएगी
और मौत का पैगाम आ जाएगा
पर सनम उस मौत के पैगाम में पहला नाम इस्क ही होगा-
पागलपन में शामिल है बेवफाई उनके वरना,
जब तक साथ रहते हैं कसम से महसूस भी नहीं होता।
हम अकेले होते तो बात अलग थी,हमारे साथ तो काफ़िला है,
समझा दिया है सबको हमने उनके बारे में, अब अकेले में कोई नहीं रोता।— % &-
Bas imandari mangi thi wo bhi too na deska..
Pather ke sanam saale Apne sanam ko hi hai thaga
Bas wafadari maangi thi tuu nikla #sanamBewafa-
।। हमारे pYAar ने बड़े ही pYAar से मार दिया हमें।। ✍
पहले आखों में बसाया, फिर नजरों से गिरा दिया हमें।।
उनके दिल में घर बसाये बेठे थे हम,
ओर बड़ी ही बेदर्दी से बेघर कर दिया हमें।।
वो आज भी याद आतें है बहुत,
पर उसने तो बड़ी आसानी से भुला दिया हमें।।
कसुर उनका नहीं, कसुर हमारा हि है।।🙏
हमें ही गुरूर था कि वो हमें कभी रोने नहीं देते,
ओर आज देखों चीख़ चीख़ कर रोने पर मजबूर कर दिया हमें।।
ओर हम तो वेसे भी मर मर कर ही जी रहे हैं, उसके जाने के बाद।।
वो JaAn थी हमारी,
ओर यु बिच राह में छोड़ कर गए वो ओर जीते जी मार दिया हमें।।
✍-
अगर बीच में गायब होना ही था
तो इस भटकते हुए मूसाफिर को
मजिंल से मिलाने का वादा ही क्येा किया-
कुछ तो तुमने भी सनम बेवफ़ाई निभाई होगी
जब तुम उसकी नज़रों से बच पायी होगी।
ऐ सनम क्या तुम सचमुच इतनी बेगैरत हो
या फिर कुछ तो तुम्हे भी शर्म आई होगी।-