1st dose today covid vaccine 💉💉
-
CCD में कॉफ़ी पिलाने की मेरी उतनी औक़ात नहीं
मैं तो तुम्हें सिर्फ अदरख वाली चाय पीला सकता हूँ
वो रक़ीब चाँद - तारे तोड़ लाने की बात करता हैं
वो सब झूठी बाते हैं
मैं तो तुम्हें सिर्फ अपने दिल में बसाना चाहता हूँ
उससे ज़्यादा मैं कुछ कर नहीं सकता-
चिठ्ठी लिखकर अपने इश्क़ का इज़हार क्यो कर रहें हो
की, ए मेरे दोस्त
ज़ब वो तुम्हारे साथ थी, तो वो इश्क़ समझ नहीं पाई
दूर जाकर वो ख़ाक इश्क़ समझ पाएगी-
इश्क़ - इश्क़ कहते हो
इश्क़ का मतलब भी समझते हो
हर किसी के बाहों में सोने से वो इश्क़ नहीं होता
की, ए मेरे दोस्त
हम तो उसे दिलो जान से चाहते थे
पर वो इश्क़ थी हर किसी के बाहों में सोना चाहती थी-
अब जलती हुई सिगरेट को बुझा देता हूँ
कोई इश्क़ करे मुझसे तो मना कर देता हूँ
ज़नाब, दिल टुटा हैं मेरा
एक बार ज़ब दिल टूट जाए
तो फ़िर कहा से जुड़ पाता हैं-
निकल पड़े मोमबत्ती लेकर
क्या ही फ़र्क पड़ जायेगा
बदलना है तो सोच बदलो
मोम तो पांच मिनट में बुझ जायेगा
- #justice for supriya-
मुझे सब ने आज़माया
आज़मा के छोड़ दिया
ये दिल भी बरा नादान था
हर किसी से इश्क़ की उम्मीद करता चला गया
की, ए मेरे दोस्त
अब कोई इश्क़ भी करना चाहे
तो वो मज़ाक सा लगता हैं
पता नहीं वो इश्क़ होगा
या खेलोना समझ के खेल कर छोड़ देगा-
मैं ऐसा ना था
मुझे कुछ ऐसा बनाया गया हैं
मैं भी इश्क़ में वफ़ादार हुआ करता था
पर उस बेवफ़ा के बेवफ़ाई के बाद
इश्क़ का मैं गद्दार बन गया-
बात कम करिये
अपने बेवफ़ाई वाले चेहरे हर वक़्त छिपाया करिये
जिस शहर में तुम अपना आशियाना बनाने जा रहें हो, रक़ीब के साथ
उस शहर में हमारे चाहने वाले पहले से अपना आशियाना बना कर रह रहें हैं
अब एक बात ये बताइये
अपना बेवफ़ाई वाला चेहरा लेकर किस-किस शहर भटकोगे
अब ये तो बात बताते जाइये
-