चाहो ऐसा कि उसकी चाहत में अपनी चाह हो।
-
Instagram @anishraii_
Instagram @shayarii_huub
"कुल मिला के साथ तुमको छोड़ना ही है,
मन बना चुके हो दिल तोड़ना ही है"-
किसी गली में किराए पे घर लिया उसने,
फिर उस गली में घरों के किराए बढ़ने लगे।-
"फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!"-
जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे क्या पता अगली बार तुम हमें कफन में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ
-
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।
-