ज़िंदजी एक सफर है सुहाना
यहां कल क्या हो किसने जाना ...-
कसमें वादे नहीं,काम बोलता है
अच्छे बीते इतने साल फिर बनाए आनंद जी को अपना वार्ड प्रमुख।
जनता मालिक जिंदाबाद
-
कसमें वादे नहीं, काम बोलता है।
अच्छे बीते 15 साल फिर बनाए अशोक सिंह जी की सरकार
-
ईमानदारी जिसकी है पहचान
उसे ही चुनें पंचायत प्रधान
अशोक भैया जिंदाबाद
-
2013 के मंहगाई को एक बार याद जरूर करें ।
सोशल मीडिया के दुष्प्रचार से बचें ।
मोदीजी के अच्छाई के बारे में भी समझने की कोशिश करें।
अगर अच्छाई नही होती तो विदेशों में इनके इतना किस नेता को इज्जत दिया गया ?
*जो ईमानदार नेता होते हैं उनके बहुत सारे विरोधी होते हैं ।* विरोध सीमित होनी चाहिए। अपने ही पंचायत के वर्तमान मुखिया ( *अशोक कुमार सिंह* )जी को ही लीजिए, *अपने ही पंचायत में नही बल्कि बगल के पंचायत के लोग भी इनको दिल से चाहते हैं,
इज्जत करते हैं।
*मोती चमकदार ही रहेगा* कभी रंग नही बदलेगा ।*
*कटाक्ष से पहले सोचें जरूर*-
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा …
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर 💔 होकर खुद को सजा दूँगा💔💔-
बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की जिंदगी बनाने में ...
और बेटा लिखता है
MY WIFE IS MY LIFE-