abhishek sharma   (Abhi from Bihar)
2.6k Followers · 5.4k Following

Abhi from bihar social entrepreneur
Joined 2 February 2019


Abhi from bihar social entrepreneur
Joined 2 February 2019
14 MAR 2023 AT 19:49

जिसपे गुजरता हैं वही जानता हैं दोस्त
हम तो सफ़र के मुसाफ़िर
मुसाफ़िर को कहा दर्द होता हैं दोस्त
की वो वादा किया करता था, सात जन्म साथ निभाने का
पर इस सफ़र के मुसाफ़िर को बेवफ़ाई करने कहा आता था दोस्त

-


14 MAR 2023 AT 0:35

ख़ुद को खोजने में एक अरसा बीत गया
ना मिला मैं ख़ुद को
इसलिए अंजान सफ़र पे खुद को खोजने निकल परा

-


12 MAR 2023 AT 23:25

समय कहा किसी के लिए रुकता हैं
कौन कहा किस हाल में मिले, किसे कहा पता होगा
की ये साल नया तुम्हारे लिए होगा दोस्त
हमारे लिए तो सिर्फ वक़्त गुज़रा हैं, बात तो अब भी वही हैं

-


29 JAN 2023 AT 1:52

दो चार क़िताबों को पढ़कर मैंने कुछ ना जाना
गाँव के माहौल में रहकर गाँव का हाल चाल जाना
सुना हैं शहर में किसानों के लिए जंग लड़ी जा रही हैं
हमने तो गाँव में किसानों को पेड़ से लटकते हुए देखा हैं

-


28 JAN 2023 AT 23:50

चाय का दिवाना लड़का, अब शराब पिने लगा हैं
उसके इश्क़ में पागल रहने वाला लड़का
अब उसे शराब की बोतलों में ढूंढता फ़िर रहा हैं

-


25 JAN 2023 AT 23:58

ख़ुद को बेवफ़ा कह के उनके कहानी से निकल गए
दिल में अरमान थी उसे पा लेने की
इस अरमान में ख़ुद को क़ब्र में लेटा लिए

-


17 JAN 2023 AT 20:09

मर जाता उसके इश्क़ में
उसने मुझे बेवफ़ा कह के जीना सिखा दिया

-


11 JAN 2023 AT 21:40

साल बदल गए, दिन बदल गए
घर के हम मेहमान बन गए
की कौन नहीं चाहता माँ के आँचल, पिता के छांव में रहना
पर घर के ज़िम्मेदारी ने हमें सफ़र का मुसाफ़िर बना दिया

-


7 JAN 2023 AT 9:57

प्रेम तो बेवफ़ा करने वाले को मिल जाती हैं
इश्क़ करने वाले बस शायरी हि लिखते रह जाते हैं

-


25 DEC 2022 AT 21:09

कभी कोई हमें भी देख ले प्यार भरी निगाहों से
हम भी इश्क़ के ग़ुलाम होना चाहते हैं
कि, कभी किया तो नहीं इश्क़
फ़िर भी इश्क़ के ग़ुलाम होना चाहते हैं

-


Fetching abhishek sharma Quotes