तरस गया था चांद के दिदार को भानू भी इसलिए तो वह जल रहा था,
वो दुपट्टा ओढ़ कर बाहर क्या निकले शहर का मौसम ही सुहाना हो गया..!!-
सलवार सूट पर मुझे
उसकी छोटी सी बिंदी पसंद है....
हां
मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी पसंद है...-
हमारी पहली मुलाकात और
तेरे favourite सूट का, मेरे favourite शर्ट से मैचिंग हो जाना
ये कोई महज़ इतेफ़ाक़ नहीं हो सकता!!-
Girls who wear salwar suit
Is outshine the Western dress on anyday,anywhere or anymoment...-
ओढ़ कर दुपट्टा आज निकली है सरदारनिए घर से,
पहली दफ़ा देखा है मैनें धूप में चाँद को जलते हुए.!!-
सलवार सूट ,झूमके ,माथे पर
छोटी सी बिंदी पसंद है
हां मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद है...-
तू पहन के सूट पटियाला
या साड़ी बनारसी वाला
लगे दोनो मे पटोला
मेरा तन बदन तुझे
देख के यू डोला-
Nazakat thi unke andaz me
Ki unki nazare jhuki thi or wo Muskurai thi
Jab vo pheli baar Salwar suite pahan ke ayi thi
Shaks wahi thi, Mulakat wahi thi,
Par aaj baat alag thi, Sharmati vo aksar thi,
Pr us din thoda jyada sharmai thi,
Kyuki vo pheli baar Suite pahan kr aai thi....-
उनकी सादगी ही उनका श्रृंगार है
कातिल उनके कानों के झुमके और गले का हार है
उनकी खूबसूरती का राज़ उनकी पटियाला सूट सलवार है।।-