किताबें लिख दू
अगर पढ़े कोई,
कहूं मैं भी अपना
अगर सुने कोई,
ख़ामोशी की जुबां मेरी
समझता नही कोई,
और समझे ना कोई
तो क्या कहें कोई..!-
सुनो प्रिये ,
अपने दिल में बासके रख पाएगी क्या ?
मेरे नाम की मेंहदी लगाओगी क्या ?
मेरे लिए अपने को सजाओगी क्या ?
मेरे साथ सुंदर सा आशियाना बनाओगी क्या ?
बहुत दूर का सफर है मेरे साथ चल पाएगी क्या ?
मैं नाराज रहूंगा तुमसे तो मुझको मनाओगी क्या ?
देखे है कुछ ख्वाब तुम्हारे संग,क्या सारे ख्वाब
सच करने में तुम मेरा साथ दे पाओगी क्या ?
मुस्किले बहुत है इस सफ़र में तो तुम मेरा
साथ दे पाओगी क्या ?-
सरकारी दफ्तर जैसे
नखरे है "साहिबा" के
प्यार मांगो तो कहती है
कल आना..! 💞-
तुम सुंदर सी लड़की , मैं चंचल सा बालक प्रिये,
तुम काफी से गोरी, मैं चाय से सवाला प्रिये...✨-
Ye BANK wale hai sahab,
RISHTE or KISHTE asani se nhi choadte😉❣️-
लोग कहते है इश्क – विश्क सब धोखा है ,
हमारे यहां तो इश्क ही लिट्टी और चोखा है...❣️-
You deserve everything that you desire
So make your birthday wish and let it fly higher
Wish you a very happy birthday..🎂🥳-
बेखबर नही है हम, पल पल की ख़बर मिलती है मुझे...
एक ऐसे परिंदे से दोस्ती है मेरी...-
काली काली आंखे उनकी
घनेरी जुल्फे काले बाल,
चेहरे पर सादगी दिखे तो,
दिखे उनके होंठ लाल ..!
-