कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में,
वरना अपने जन्म किए हुए बच्चे के सहिद होने से
कोई मां गर्व से नहीं कहती मेरा बच्चा शहीद हो गया।-
🇮🇳🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳
मैं शहीदों को याद करता हूं ,
अक्सर भगवान से उनके जैसा बनने की फरियाद🙏🙏 करता हूं ।
यूं तो मरते हैं देश में कई पर मैं शहीदों की तरह ,
देश के लिए शहीद होना चाहता हूं ।।
-
दुखी हूं हनुमंथप्पा
लोगों ने भुला दिया तुम्हे
अभी 2016 की ही तो बात थी
जिंदगी से लड़ गए थे तुम
भुला दिए जाएंगे पुलवामा अटैक के शहीद भी
दो एक सालों बाद
लोगों को याद रहेगा वेलेंटाइन
सिर्फ और सिर्फ वेलेंटाइन
-
शहीदोंकी चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।
-गुमनाम
इन्साफ करने वाले हम कोन,इन्साफ तो खुदा करेगा
लेकीन खुदा तक पोहोचाना ये ज़िम्मा हमारा होगा।-
मोहब्बत की निशानी वो बन गए
देश के लिए अपनी जान दे गए
मोहब्बत करते थे इस वतन को
अपने खून दे गए इस मिट्टी को
दुश्मन से डरते थे ना झुकते थे
वतन के लिए अपनी सीना दिखाते थे
वो शहीद हो गए अमर रहे गए
अपने प्यार की वो पहचान दे गए
हे शहीद जवान तुम हो महान
तुम को सलाम तुम को सलाम..-